Date:

Agnipath Yojana Online Apply – अग्निपथ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के सम्बन्ध में भारतीय सेना (Indian Army) और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)  ने  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके तहत 24 जून 2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. इसके साथ ही इंडियन आर्मी ने अग्निपथ स्कीम के तहत 6 पदों पर भर्ती के लिए घोषणा भी कर दी है.

Agnipath Yojana Online Apply | 24 जून 2022 से शुरू हुआ अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन |

Heading

इंडियन एयर फोर्स ने अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस योजना के तहत भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून 2022 से 05 जुलाई 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

Agnipath Yojana Online Apply | कितने चरण में होंगी भर्ती प्रक्रिया?

इंडियन एयर फोर्स की बात करे तो जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चार चरण (4 Phase) में में सिलेक्शन होंगा –

  • पहला चरण – पहले चरण (Phase 1) में ऑनलाइन टेस्ट (Online Test) 24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक होंगा. जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जायेंगे. अग्रेजी के पेपर को छोड़कर बाकी सभी प्रश्न पत्र अग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे.
  • दूसरा चरण –  दुसरे चरण (Phase 2) में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) होंगा. जिसके लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) 10 अगस्त 2022 से जारी कियें जायेंगे. यह फिजिकल फिटनेस टेस्ट 21 अगस्त से 28 अगस्त तक होंगा.
  • तीसरा चरण – तीसरे चरण (Phase 3) में मेडिकल एग्जामिनेशन होंगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल एग्जामिनेशन 29 अगस्त से 8 नवंबर तक होंगा.
  • चौथा चरण – चौथे चरण  (Phase 4) अंतिम चरण है. इसमें तीनों चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स के नामों की सूची (List) 1 दिसम्बर 2022 को जारी कर दी जायेंगी.
Agnipath Yojana Online Apply | इंडियन एयर फोर्स अग्निपथ स्कीम के लिंक.

इंडियन एयर फोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन (Agnipath Yojana Online Apply) के लिए लिंक निचे बॉक्स में दियें गये. इसके बाद इंडियन आर्मी की आवेदन प्रक्रिया व आधिकारिक वेबसाइट का लिंक आगे पढ़े..

अग्निपथ स्कीम की संक्षिप्त जानकारी (PDF Format)Click Here
अग्निपथ स्कीम की पूरी जानकारी (PDF Format)Click Here
अग्निपथ स्कीम से संबंधित FAQ (PDF Format)Click Here
अग्निपथ ज्वाइन करने अथवा अग्निपथ रजिस्ट्रेशनClick Here

Read Also एयरफोर्स ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए गाइडलाइन किया जारी.

Agnipath Yojana Online Apply | इंडियन आर्मी में अग्निवीरों के 6 पदों के लिए निकली भर्ती. | Indian Army Recruitment 2022 |

Agnipath Yojana Online Apply | 24 जून से शुरू हुआ अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन | 6 पदों पर निकली भर्ती 

भारतीय सेना (Indian Army) ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें अग्निपथ स्कीम के तहत 6 पदों के लिए भर्ती होंगी. जो इस प्रकार है –

  1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी
  2. अग्निवीर टेक्नीकल
  3. अग्निवीर टेक्नीकल (Aviation/Ammunition Tester)
  4. अग्निवीर कलर्क/स्टोर कीपर टेक्नीकल
  5. अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वी पास)
  6. अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वी पास)

Indian Army Agniveer Notification | भारतीय सेना में अग्निवीर के विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता |

Agnipath Yojana Online Apply | 24 जून से शुरू हुआ अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन | 6 पदों पर निकली भर्ती 

Agnipath Yojana Online Apply – भारतीय सेना यानी इंडियन आर्मी में अग्निवीरों के लिए 6 पद बनाएं गयें है जिसमे अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) निर्धारित की गई है. जो इस प्रकार है –

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ 10वी या इसके समक्ष परीक्षा पास होना जरुरी है.
  • अग्निवीर टेक्नीकल (Aviation Ammunition Tester) के पद पर आवेदन (Apply) करने के लिए अभ्यर्थी को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 50 फीसदी अंको के साथ 12वी पास होना अनिवार्य है.
  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर के पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी एक विषय में 60 फीसदी अंको के साथ 12वी पास होना चाहिए. इसके साथ ही अंग्रेजी और गणित में कम से कम 50 फीसदी अंक होना चाहिए.
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए 8वी और 10वी पास उम्मीदवारों की अलग-अलग भर्ती होंगी. सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.
क्या NCC सर्टिफिकेट वालों को विशेष छूट मिलेगी?

Agnipath Yojana Online Apply | 24 जून से शुरू हुआ अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन | 6 पदों पर निकली भर्ती 

  • अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती के लिए NCC का ‘A’ सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को बोनस के तौर पर 5 नंबर, ‘B’ सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को 10 नंबर और NCC के ‘C’ सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को 15 नंबर मिलेंगे.
  • NCC के ‘C’ सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्‍लर्क/स्‍टोर कीपर पदों के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम में छूट मिलेगी.

Read Also Indian Army Recruitment 2022 सिविलियन ग्रुप सी के पदों के लिए निकली भर्ती.

Important Link | Agnipath Yojana Online Apply |
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे.
भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे.
भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे.
अग्निवीर स्कीम की और अधिक जानकारी के लिएयहाँ क्लिक करे.

नोट – कृपया आवेदन के पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी अवश्य ले, ऊपर pdf लिंक भी दिया गया है. जहां नोटिफिकेशन आसानी से देखा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...