Date:

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली एक्सपायरी के दिन 7 स्टॉक में ब्लॉक डील हुई, जिनमे कोटक बैंक, एक्सिस बैंक में ब्लॉक डील के तहत खरीदारी हुई जबकि 7 अन्य स्टॉक्स में बिकवाली हुई। नीचे देखे “Block Deal Stock List”

Block Deal Stock List in Details

  • फरवरी 2024 की मंथली एक्सपायरी के दिन एक्सिस बैंक में ब्लॉक डील के तहत ₹1072.15 के भाव पर 19.11 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई।
  • एक्सिस बैंक के अलावा कोटक बैंक में दो चरणों मे ब्लॉक डील के तहत खरीदारी हुई। ₹1672 रुपये के भाव पर 16.01 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई जबकि दूसरे चरण में ₹1677 के भाव पर Buy Side ब्लॉक डील हुई, जिसमे 77.44 करोड़ रुपये के कोटक बैंक के शेयर खरीदे गए।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार SBI Life में sell Side ब्लॉक डील हुई, जिसमें ₹1547 के भाव पर 21.34 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बिकवाली हुई।
  • JSL के स्टॉक में भी Block Deal के तहत ₹647.10 के रेट पर 10.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की जानकारी मिली है।
  • डिस टीवी में ₹21.15 के रेट पर 12.37 करोड़ की sell हुई।
  • CIE AUTOMOTIVE में ₹441.66 के भाव पर sell साइड ब्लॉक डील हुई, जिसमे 22.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए।
  • NCLINDIA में आज ₹218.50 के भाव पर 10.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाने की सूचना है।
  • RAINBOW के शेयर में ₹1409.90 के भाव पर Sell Side 29.05 रुपये की ब्लॉक डील हुई।
  • JUBLFOOD के शेयर में 465 रुपये के भाव पर 55.72 करोड़ रुपये की बिकवाली ब्लॉक डील के तहत हुई।

डिस्क्लेमर: हम किसी भी शेयर में खरीदारी या बिकवाली की सलाह नही देते। आर्टीकल केवल इंफॉर्मेशन के उद्देश्य के लिए है। बाजार में निवेश के पूर्व वित्तीय सलाहकार की राय ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

ध्रुव राठी का वीडियो: क्या भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है?

जर्मनी में रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी के एक...