Date:

मंगलवार 14 जून 2022 को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Recruitment Scheme) लांच किया. इस योजना के तहत तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती होंगी. ख़ास बात यह है कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं को सेना (Army) में अब 4 साल के लिए भर्ती किया जायेंगा.

अग्निपथ भर्ती योजना क्या है?

Heading

सरकार ने अपने खर्चो में कटौती और डिफेंस फोर्स में युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना को पेश किया है. अग्निपथ स्कीम के तहत शाँर्ट-टर्म के लिए ज्यादा सैनिकों की भर्ती की जायेंगी. अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 17.5 से 21 साल के युवा आवेदन कर सकते है. आर्म्ड फोर्सेज के नियमों के मुताबिक 10वी या 12वी की शैक्षिक योग्यता अनिवार्य होंगी. 10वी पास करके आए अग्निवीरों को 12वी का सर्टिफिकेट देने के लिए सिस्टम तैयार किया जा रहा है.  अग्निपथ स्कीम के तहत हर वर्ष करीब 46 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जायेंगा. अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भर्ती हुए जवान को अग्निवीर कहा जायेंगा.

Read Also बहन की जलती चिता में कूद कर भाई ने दी जान | 430 किलोमीटर की दूरी बाइक से तय कर सीधे पहुंचा श्मशान |

अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भर्ती हुए युवाओं को कितना मिलेंगा वेतन?

अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए किया जाएगा सेना में भर्ती, पढ़े इस स्कीम में क्या है खास?

  • अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भर्ती हुए युवाओं को पहले वर्ष हर माह 30,000 रूपये वेतनमान मिलेंगा. जिसमे 9,000 रूपये की कटौती कर अग्निवीर को 21,000 रुपयें प्रतिमाह एक वर्ष तक वेतन के रूप में मिलेंगा.
  • दुसरे वर्ष प्रतिमाह 33,000 रुपयें वेतन के रूप में मिलेंगा. जिसमे 9,900 रुपयें की कटौती कर अग्निवीर को 23,100 रुपयें कैश इन हैंड दियें जायेंगे.
  • तीसरे वर्ष प्रतिमाह 36,000 रुपयें वेतन के रूप में मिलेंगे. जिसमें 10,420 रुपयें की कटौती कर अग्निवीर को 36,000 रुपयें कैश इन हैंड दियें जायेंगे.
  • चौथे वर्ष प्रतिमाह अग्निवीरों को 40,000 रुपयें वेतन के रूप में मिलेंगा. जिसमें 12,000 रुपयें की कटौती कर 28,000 रुपयें कैश इन हैंड दिए जायेंगे.

ऊपर जो वेतन में कटौती की बात लिखी गई है. दरअसल यह कटौती 30 फीसदी हो रही है. वेतन की कटौती का यह हिस्सा अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होगा और इतनी ही धनराशी इस फंड में सरकार डालेगी. चार वर्ष बाद ब्याज सहित अग्निवीर कॉर्प्स फंड की धनराशी अग्निवीर को मिलेगी. अनुमानित रूप से यह राशी 11.71 लाख रुपये होगी.

अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में अन्य बाते.

  1. इस स्कीम के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने की ट्रनिंग दी जाएगी.
  2. इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के युवा छात्र आवेदन कर सकेंगे.
  3. 10वीं पास अग्निवीरो को सेवाकाल के दौरान 12वीं का सर्टिफिकेट देने की कवायद भी चल रही है.
  4.  अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती हुए जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा.
  5. सेवाकाल में अगर कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है तो उसे सेवा निधि समेत एक करोड़ से ज्यादा की राशि ब्याज समेत दी जाएगी. साथ ही बची हुई नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा.
  6. सेवाकाल के दौरान अगर कोई जवान डिसेबिल यानी दिव्यांग हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपये तक की धनराशि दी जाएगी और बची हुई नौकरी का भी वेतन दियें जाने का प्रावधान होंगा.
अग्निवीरों की 4 साल की सेवा के बाद क्या होंगा?

अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए किया जाएगा सेना में भर्ती, पढ़े इस स्कीम में क्या है खास?

4 साल की सेवा के बाद 75 फीसदी सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा.  अधिकतम 25 फीसदी इच्छुक जवानों को रिक्तियां होने पर सेना में आगे भी सेवा देने का मौका मिलेगा. जिन अग्निवीरों को सेवा से मुक्त किया जाएगा, उन्हें सशस्त्र बल व अन्य सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जायेंगी.

पढ़े, Agneepath Recruitment Scheme की कुछ और जानकारी.

अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए किया जाएगा सेना में भर्ती, पढ़े इस स्कीम में क्या है खास?

  • अग्निवीर के रूप में भर्ती हुए जवानों की तैनाती रेगिस्तान, पहाड़, भूमि, समुद्र या हवा में की जाएगी.
  • अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Recruitment Scheme) के लिए पात्र होने की आयु सीमा 17.5-21 साल है. 10वीं और 12वीं पास कर चुके छात्र आवेदन कर सकते है.
  • अग्निपथ स्कीम के तहत फिलहाल महिलाओं की भर्ती नहीं होंगी. भविष्य में महिलाओं को भी इस योजना में शामिल किया जा सकता है.
  • अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों को सेना में 4 साल तक सेवा देनी होगी. इन 4 सालों में से 6 महीने सैनिकों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • अग्निपथ योजना के तहत हर वर्ष करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा.
  • अग्निवीरों को सेना के जवानों की तरह ही ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Recruitment Scheme) को सरकार ने 14 जून 2022 को लांच किया है. सरकार का कहना है कि बहुत जल्द ही इस योजना के लिए भर्ती शुरू होगी.

ऊपर आपने पढ़ा, “अग्निपथ भर्ती योजना क्या है? इस योजना में केंद्र सरकार ने एक बड़ा बदलाव कर दिया है. दरअसल जब यह योजना लांच की गई थी तो उम्र सीमा साढ़े सत्तर साल से लेकर 21 साल थी. लेकिन योजना लांच करने के तीसरे दिन शुक्रवार को केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना में भर्ती के लिए अधिकतम आयु 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है.

वही यह योजना जैसे ही लांच हुई पूरे देश मे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. जगह-जगह छात्रों ने इस योजना का विरोध करते हुए रेलवे ट्रैक जाम किया. कई ट्रेनों में आगजनी की. वैसे सरकार ने कहा है कि 90 दिनों में अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. उधर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन से लगता है कि इस योजना में सरकार और बदलाव करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...