ओवैसी के बयान पर बोलीं शायना एनसी, 'प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है'

ओवैसी के बयान पर बोलीं शायना एनसी, 'प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है'


मुंबई, 10 जनवरी। शिवसेना नेता शायना एनसी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें ओवैसी ने कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की प्रधानमंत्री बनेगी। उनके इस बयान पर शायना एनसी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। जिस तरह से वह देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उसकी देश-विदेश में सराहना हो रही है। शायना एनसी ने ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि वह सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी किसी महिला के खिलाफ नहीं है और एक महिला प्रधानमंत्री बन सकती है, लेकिन वर्तमान में प्रधानमंत्री पद रिक्त नहीं है।

शायना एनसी ने सीएम ममता बनर्जी के आई-पैक कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पहली बार देखने को मिला है कि किसी मुख्यमंत्री ने ईडी की जांच के दौरान हुई रेड में सीधे तौर पर दखल दिया हो। इससे पहले भी कोलकाता और दिल्ली में ईडी की कार्रवाई हुई है, लेकिन ममता बनर्जी को छोड़कर किसी भी मुख्यमंत्री ने इस तरह का हस्तक्षेप नहीं किया।

शायना ने कहा कि इससे यह साफ संकेत मिलता है कि सीएम ममता बनर्जी को अपनी हार का अंदेशा हो गया है, इसलिए वह कुछ छिपाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जीत और हार का फैसला जनता यानी वोटर करेंगे, न कि किसी जांच एजेंसी को रोककर। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह ईडी को अपना काम स्वतंत्र रूप से करने दें।

उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कहा कि वह चाहती हैं कि इस मामले की सच्चाई पूरी तरह से देश के सामने आए। उन्होंने भरोसा जताया कि सीबीआई इस मामले में अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शायना एनसी ने कहा कि इस मामले में जिन लोगों की भी भूमिका सामने आएगी, उन पर सख्त कार्रवाई जरूर होगी।
 

Similar threads

Latest Replies

Forum statistics

Threads
1,015
Messages
1,093
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top