ममता बनर्जी ने पद का दुरुपयोग किया, दस्तावेज ईडी को जमा कराएं : योगेंद्र चंदोलिया

202601093632860.jpg


नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। कोलकाता में आईपैक पर ईडी की रेड और दिल्ली में टीएमसी सांसदों के प्रदर्शन की भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से ईडी की रेड के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहुंचीं, यह पद का स्पष्ट दुरुपयोग है। उन्हें तुरंत ईडी को दस्तावेज जमा कराना चाहिए, नहीं तो ईडी को कार्रवाई करनी चाहिए।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा कि ईडी ने रेड मारी है, तो कंपनी को ही जवाब देना चाहिए, लेकिन ममता बनर्जी खुद वहां पहुंच गईं। इसके बाद दिल्ली में टीएमसी सांसदों द्वारा गृह मंत्री के ऑफिस के बाहर विरोध किया गया। टीएमसी सांसदों को पता ही नहीं है कि विरोध कहां करना है। बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी निरंकुश होती जा रही हैं और उन्होंने पद का गलत इस्तेमाल किया है।

भाजपा सांसद ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में राज्यपाल ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा की कल्पना करना भी मुश्किल है। बंगाल की स्थिति क्या है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। उनके लोग बम बनाते हैं, लोगों को मारा जाता है। अगर राज्यपाल सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो क्या होगा? केंद्र सरकार को इसमें दखल देना चाहिए, राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब भी ईडी की रेड होती है तो भाजपा की साजिश बताया जाता है। जब आईपैक पर ईडी की रेड हुई तो इसमें सीएम को सहयोग करना चाहिए था। लेकिन ममता बनर्जी खुद वहां गईं, इसे क्या समझा जाए, वे जानबूझकर गई हैं।

लैंड फॉर जॉब मामले पर भाजपा सांसद ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब नौकरी के बदले जमीन का घोटाला हुआ। सबमें जवाबदेही तय हो चुकी है। लालू परिवार आने वाले समय में जेल में समय काटेगा।

दिल्ली में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हुए पथराव पर भाजपा सांसद ने कहा कि नगर निगम हो या हमारी सरकार, इस प्रकार की चीजें हाथ में नहीं लेती। यह सब हाईकोर्ट के निर्देश पर हुआ। उग्र हुई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। दूसरी ओर जिन्हें अतिक्रमण से परेशानी हो रही थी, उन्होंने खुशी जाहिर की है। पथराव करने वालों को गिरफ्तार भी किया गया है। पथराव मामले में 100 फीसदी कार्रवाई होनी चाहिए। अगर किसी की ओर से भड़काऊ बयानबाजी की गई, चाहे विधायक हो या सांसद कार्रवाई होनी चाहिए।

यूपी में एसआईआर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 89 लाख वोट काटे गए हैं, एक महीने का समय दिया गया है। जिन्हें लगता है कि उनका वोट कटा है तो वे जुड़वा सकते हैं। सपा और इसके प्रमुख की सियासत खत्म हो चुकी है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम
 

Forum statistics

Threads
1,151
Messages
1,229
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top