नवी मुंबई, 12 जनवरी। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में 14 और 15 जनवरी को लीग स्टेज के दो मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जा सकते हैं, क्योंकि मुंबई की बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) और राज्य में नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एनएमएमसी) के चुनाव होने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने 'आईएएनएस' को इसकी जानकारी दी है।
चुनावों के कारण अधिकांश सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होने से मतदान के दिन 15 जनवरी और उससे एक दिन पहले 14 जनवरी को भीड़ प्रबंधन करना मुश्किल हो सकता है।
बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है, जबकि गुरुवार को मुंबई इंडियंस की टीम यूपी वॉरियर्स से भिड़ेगी। ये दोनों मुकाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाने हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बात पर 'विचार' कर रहा है कि इन मुकाबलों में दर्शकों को प्रवेश दिया जाए या नहीं?
हालांकि, 16 जनवरी को होने वाले गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति होगी। बीसीसीआई सचिव ने बताया कि 'मतगणना दिवस' को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
सैकिया ने आईएएनएस को बताया, "15 जनवरी को वोटिंग है, इसलिए 14 जनवरी को और वोटिंग वाले दिन, हम इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या डब्ल्यूपीएल मैच बिना भीड़ के हो सकते हैं। एक बार जब हम इसे फाइनल कर लेंगे, तो हम एक पब्लिक नोटिस जारी करेंगे। मैच तय समय पर होंगे, लेकिन हम अभी भी इस पर बात कर रहे हैं कि क्या स्टेडियम में फैंस की मौजूदगी होगी, या फिर नहीं। हालांकि, इसमें 16 तारीख शामिल नहीं है क्योंकि चुनाव 15 तारीख को है। मुझे लगता है कि 16 तारीख को काउंटिंग डे होगा, इसलिए हम इस पर विचार नहीं कर रहे हैं।"
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूपीएल का शेड्यूल पिछले साल 29 नवंबर को जारी किया गया था, जबकि चुनाव का शेड्यूल 15 दिसंबर को जारी किया गया था। ऐसा समझा जाता है कि चुनाव की तारीखें फाइनल होने के तुरंत बाद डब्ल्यूपीएल आयोजकों को इसकी जानकारी दी गई थी।
फिलहाल 14, 15 और 16 जनवरी को होने वाले मुकाबलों के टिकट ऑफिशियल डब्ल्यूपीएल टिकटिंग पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। 16 जनवरी को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाना है, जिसकी बिक्री जल्द शुरू होने की उम्मीद है।