लखनऊ, 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 को राज्य और जनपद स्तर पर भव्य, समावेशी और जनभागीदारी से युक्त बनाने के लिए शासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रमों की थीम, स्वरूप, प्रदर्शनियों और सम्मान समारोहों को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव एसपी गोयल ने समीक्षा बैठक में बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक किया जाएगा, जिसकी थीम इस वर्ष ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ रखी गई है। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित होगा, जबकि जनपद स्तर पर भी मुख्य कार्यक्रमों का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनपदों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अनिवार्य रूप से कराया जाए तथा कार्यक्रम स्थलों का चयन समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें कार्यक्रमों में आमंत्रित करने पर विशेष जोर दिया गया।
मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद स्तर पर उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विकास यात्रा से जुड़े अभिलेखों की प्रदर्शनी लगाई जाए। विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष स्टॉल स्थापित किए जाएं, ताकि लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी प्रभावी ढंग से पहुंचे। ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत शिल्पकारों के उत्पादों की प्रदर्शनी और विक्रय कराया जाए, वहीं जीआई टैग प्राप्त ओडीओपी उत्पादों को ट्रेड शो की तर्ज पर प्रदर्शित किया जाए।
‘एक जनपद-एक व्यंजन’ के उत्पादों का भी प्रदर्शन और विक्रय कराया जाएगा। इसके साथ ही मिशन शक्ति, नवाचार और ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशेष प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय व्यक्तित्वों, पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं, संस्कृति-कला जगत की हस्तियों, खेल, पंचायती राज, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि और श्रम विभाग से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाए। युवा कल्याण विभाग को इसी अवधि में युवाओं के लिए प्रेरक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने बताया कि फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावासों के सहयोग से विदेशों में भी उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के लिए एमएसएमई और पर्यटन विभाग द्वारा सोवेनियर उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में तिथिवार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सभी जनपदों में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित होगी। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।
संस्कृति उत्सव 2025-26 के अंतर्गत 10 से 15 जनवरी तक ग्राम पंचायत, ब्लॉक और तहसील स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी, 17 से 19 जनवरी तक मंडलीय मुख्यालयों पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं, 22 जनवरी को लखनऊ में मंडल स्तरीय प्रतियोगिताएं, 23 जनवरी को विजेताओं का पूर्वाभ्यास तथा 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विजेताओं की प्रस्तुतियां, सम्मान और पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसके अलावा नगर विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा 12 से 23 जनवरी, 2026 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों में साफ-सफाई के कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे।