झारखंड में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन: बाबा राइस मिल ग्रुप के 15 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश, हड़कंप

झारखंड: राइस मिल ग्रुप से जुड़े 15 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर की छापेमारी


रांची, 29 जनवरी। आयकर विभाग ने गुरुवार को रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग को बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े कारोबारियों पर टैक्स चोरी, संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और आय से अधिक संपत्ति को लेकर अहम इनपुट मिले थे।

रांची के पिस्का नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधेया इलाके में स्थित बाबा राइस के आटा और चावल मिल प्लांट पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां मशीनों, स्टॉक रजिस्टर, बिल-बुक, कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके अलावा, नगड़ी के बांध टोली क्षेत्र में स्थित बाबा राइस के एक अन्य प्लांट पर भी अलग टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

दोनों ही स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बिना अनुमति किसी को भी अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। जमशेदपुर में भी आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने कार्रवाई तेज कर दी है। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस रोड नंबर-3 स्थित 33सी नंबर बंगले में सुबह से विभाग की टीम मौजूद है।

यह आवास कारोबारी मनोज चौधरी का बताया जा रहा है। यहां टीम द्वारा वित्तीय दस्तावेजों, खातों और अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। वहीं हजारीबाग में भी आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही हैं।

कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल विभाग की टीमें मिल के अकाउंट, बैंक ट्रांजेक्शन, निवेश और कारोबार से जुड़े तमाम वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी हुई हैं। कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी पहले से नहीं दी गई थी। अचानक हुई इस कार्रवाई से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,860
Messages
1,892
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top