सोमी अली ने खोली संजय दत्त की ये खास बात, बताया क्यों सुपरस्टार संजू बाबा हैं आम आदमी जैसे

सोमी अली ने संजय दत्त की तारीफ की, बोलीं- वो एक आम आदमी जैसे एक्टर हैं


मुंबई, 29 जनवरी। 90 के दशक की अभिनेत्री सोमी अली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात बयां की, जिसमें उन्होंने बताया कि संजय दत्त बेहद सरल स्वभाव वाले इंसान हैं।

सोमी अली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार संजय दत्त की विनम्रता और इंसानियत की तारीफ की। सोमी ने लिखा, संजय दत्त (संजू) न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि वह एक आम इंसान की तरह व्यवहार करते हैं, जिससे हर कोई उनके साथ काम करते हुए खुद को खास महसूस करता है।

सोमी अली ने पोस्ट में कहा, “इस टीबीटी के साथ 90 के दशक में वापस... अगर किसी ने संजू के साथ काम किया है तो वे जानते होंगे कि वे एक आम आदमी जैसे एक्टर हैं। वे कभी भी किसी कमरे में यह दिखाने के लिए नहीं जाते कि वे उस कमरे के मालिक हैं, बल्कि कमरे में बैठे लोगों को ऐसा लगता है कि वे खास हैं क्योंकि संजू उन्हें ऐसा महसूस कराते हैं। उनके अंदर बिल्कुल भी घमंड नहीं है और वे सच में उन सबसे विनम्र एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें मैं जानती हूं।”

सोमी ने बताया कि उनकी पहली फिल्म 'दिल तो खोया है' में संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला था। कैमरे के सामने पहली बार आने की घबराहट में वह डर रही थीं, लेकिन संजय दत्त का सहज और प्यार भरा व्यवहार उन्हें सपने जैसा लगा और उन्हें काम करने में आसानी हुई। उन्होंने लिखा कि संजय दत्त हर किसी—चाहे डायरेक्टर हो, सह-अभिनेता हो या स्पॉट बॉय—को बराबर सम्मान और इज्जत देते हैं। यही वजह है कि मेरा मानना है कि हर एक्टर को संजय दत्त के इस व्यवहार को अपना आदर्श बनाना चाहिए।

संजय दत्त हमेशा से अपने दोस्ताना और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। चाहे सेट पर हो या बाहर, वे हमेशा सबके साथ मिल-जुलकर रहते हैं।

सोमी अली और संजय दत्त ने 90 के दशक में 'दिल तो खोया है' के अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया था। उस दौर में संजय दत्त की स्टार पावर चरम पर थी, लेकिन सोमी के मुताबिक उनकी विनम्रता और जमीन से जुड़े रहने की आदत कभी नहीं बदली।
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,860
Messages
1,892
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top