तेजस्वी के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, वोट नहीं इनका जनाधार चोरी हुआ

‘वोट नहीं इनका जनाधार चोरी हुआ’ तेजस्वी के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार


पटना, 11 जनवरी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार चुनाव में लोकतंत्र हारा और तंत्र जीता। चिराग ने कहा कि वोट चोरी नहीं हुआ है, बल्कि इनका जनाधार चोरी हो गया है।

पटना में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि इस तरह से जनादेश का अपमान करना ही उनकी हार की वजह है। ये लोग दावा करते हैं कि 'यह लोकतंत्र नहीं बल्कि एक सिस्टम जीता है। कभी ईवीएम पर आरोप लगाते हैं, कभी एसआईआर पर दोष डालते हैं। जब ये लोग जीतते हैं तो ईवीएम ठीक होती है, लेकिन जहां हारते हैं, वहां धांधली का आरोप लगाते हैं। जब तक ये लोग बैठकर खुद पर विचार नहीं करेंगे, तब तक इनके पैरों के नीचे से जमीन खिसकती रहेगी।

चिराग ने कहा कि विधानसभा के सेशन लंबे समय तक चलते हैं। तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं, फिर भी आप सेशन में नहीं रहते। आपने अपने कार्यकर्ताओं से नतीजों के बारे में बात नहीं की है। जब उनके पास कुछ कहने को होगा, तभी वे बोलेंगे। 2005 से लगातार राजद और विपक्षी दल हारते रहे हैं, अपने दम पर राजद उभरकर सामने नहीं आई।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र हारा और तंत्र जीता। इन्होंने जनतंत्र को धन-तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है। छल-कपट-प्रपंच और मशीनरी से प्राप्त जनादेश को जनता कितना स्वीकार कर रही है, वह सभी जानते है। हम शुरू से ही सकारात्मक राजनीति करते आए हैं इसलिए सरकार गठन के 100 दिन तक नई सरकार की नीतियों, निर्णयों और कार्यक्रमों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। लोगों के साथ सरकार के कार्यों की विवेचना करते रहेंगे।

राजद नेता ने कहा कि डबल इंजन सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, पलायन, शिक्षा, चिकित्सा और विधि व्यवस्था का क्या हश्र है यह किसी से छुपा नहीं है? हम चाहते है कि डबल इंजन सरकार अपने घोषणा पत्र पर अमल करें जिसमें प्रदेश की 2.5 करोड़ महिलाओं को 2 लाख रुपए देने का वादा था, 1 करोड़ नौकरियों का प्रण था और हर जिले में 4-5 बड़े उद्योग और फैक्ट्री लगाने समेत अनेक वादे थे।
 

Similar threads

Latest Replies

Forum statistics

Threads
1,015
Messages
1,093
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top