नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप: जादुमणि सिंह ने जीता गोल्ड, मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप: जादुमणि सिंह ने जीता गोल्ड, मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज


नोएडा, 10 जनवरी। बॉक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स के सिल्वर मेडलिस्ट जादुमणि सिंह ने पवन बर्तवाल को हराकर पुरुषों की 50-55 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला सीनियर नेशनल खिताब जीता। दूसरी ओर, एसएससीबी ने ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में शनिवार को एलीट पुरुष और विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आसान जीत के साथ 12 गोल्ड मेडल हासिल करते हुए ओवरऑल स्टैंडिंग में टॉप स्थान हासिल किया।

ऐसा पहली बार था जब पुरुष और महिला नेशनल चैंपियनशिप एक ही जगह पर एक साथ आयोजित की जा रही थीं। इसमें देश भर से करीब 600 मुक्केबाजों ने पुरुषों और महिलाओं के लिए 10-10 वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया। एसएससीबी ने पुरुषों में 9 और महिलाओं की कैटेगरी में 3 खिताब जीते।

भले ही इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन देश के कई स्टार मुक्केबाज एक्शन में थे, लेकिन सभी की निगाहें जादुमणि सिंह और पवन बर्तवाल के मुकाबले पर थीं। दोनों ही मुक्केबाजों ने पिछले साल इंटरनेशनल स्टेज पर पदक अपने नाम किए थे, लेकिन शनिवार को पवन, जादुमणि की चालाकी के आगे टिक नहीं पाए और जादुमणि ने 5:0 से जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

कुछ देर बाद एसएससीबी के आदित्य प्रताप (पुरुष 60-65 किलोग्राम भारवर्ग) ने हिमाचल के अभिनव जमवाल को 3:2 से हराया, जबकि अंकुश (पुरुष 75-80 किलोग्राम भारवर्ग) ने मालसावमतलुआंगा को शिकस्त देकर अपना पहला सीनियर नेशनल खिताब जीता।

महिलाओं में, एसएससीबी की प्रीति (51-54 किलोग्राम भारवर्ग) और प्रांजल यादव (60-65 किलोग्राम भारवर्ग) और रेलवे की प्रिया (57-60 किलोग्राम भारवर्ग) और अल्फियान खान (80+ किलोग्राम भारवर्ग) ने अपने पहले सीनियर नेशनल गोल्ड मेडल जीते।

इस बीच, विश्व चैंपियन मीनाक्षी ने आरएसपीबी की मंजू रानी को 5:0 से हराकर महिलाओं की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग वेट कैटेगरी में अपनी बादशाहत कायम की, जबकि तेलंगाना की दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने महिलाओं की 48-51 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल में हरियाणा की नीतू को इसी अंतर से हराया।

टोक्यो ओलंपिक्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन (महिला 70-75 किलोग्राम भारवर्ग) ने रेलवे की सनमाचा चानू थोकचोम को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
 

Latest Replies

Forum statistics

Threads
1,023
Messages
1,101
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top