Date:

PM KISAN e-KYC UPDATE ONLINE मोबाइल से कैसे करे

Heading

केंद्रीय सरकार ने PM KISAN (पीएम किसान) सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC आधार अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। आज हम इस आर्टिकल में पीएम किसान ई-केवाईसी UPDATE ONLINE मोबाइल से कैसे करे ? उसकी पूरी जानकारी देंगे।

पीएम किसान e-KYC UPDATE क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी के लिए एक New Update आया है। जिसमे Government ने कहा है कि जो भी Kisan इस योजना का लाभ ले रहे है। ऐसे लाभार्थी किसान को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। अन्यथा की दशा में अगली क़िस्त को रोक दिया जायेगा।

इस e-KYC को आप  घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है। इससे जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है। e-KYC UPDATE ONLINE करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे।

भारत सरकार द्वारा उन सभी किसानो का e-KYC करवाया जा रहा है। जो भारत सरकार की योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करते है। ऑनलाइन के माध्यम से उन सभी किसानो का e-KYC करवाया जायेगा। इसके लिए उन्हें कही की जाने के जरुरत नहीं होगी। घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपना e-KYC करवा सकते है।

PM KISAN e-KYC के लिए आवश्यक Documents: 

PM KISAN e-KYC UPDATE ONLINE के लिए आधार लिंक मोबाइल होना चाहिए। मतलब आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप PM KISAN e-KYC नहीं कर पाएंगे। जिस कारण आने वाली किस्ते लटक सकती है। इसलिए जल्दी से नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से लिंक करवा ले।

आप  e-KYC UPDATE ONLINE अपने मोबाइल से भी कर सकते है। अगर आप के पास लैपटॉप या डेस्कटॉप है तो और अच्छी बात है।

e-KYC UPDATE ONLINE का पूरा प्रोसेस: 

मोबाइल PM KISAN e-KYC UPDATE ONLINE से कैसे करे ?

सबसे आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना है, यहाँ क्लिक कर आप आसानी से पीएम किसान पोर्टल पर चले जायेंगे दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

PM KISAN e-KYC UPDATE ONLINE

Aadhar OTP Ekyc विंडो ओपन होंगी, जहां पर आधार नंबर बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर टाइप करना है। उसके बाद Search बॉक्स पर क्लिक कर आगे बढ़ जाये।

e-KYC UPDATE ONLINE का पूरा प्रोसेस:इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर (Enter Aadhar Register Mobile No.) बॉक्स में डालें, फिर Get Mobile OTP पर क्लिक कर आगे बढ़ जाये।

इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिस आप अगले बॉक्स पर डाल कर बड़ी आसानी से अपने ई-केवाईसी कर सकते है।

ई-श्रम कार्ड के बारे में पूरी जानकारी: E-Shram Card Registration Process के लिए यहां क्लिक करे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...