Date:

आज हम इस आर्टिकल में E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप बड़ी आसानी से घर बैठे ई-श्रम कार्ड पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते है. 

E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की पूरी जानकारी (E-Shram Card Registration Process)

Heading

 

हमारे देश में देश में मजदुर वर्ग दो तरह है – एक संगठित क्षेत्र का और दूसरा असंगठित क्षेत्र का.

संगठित वर्ग – संगठित वर्ग या संगठित क्षेत्र में रोजगार करने वाले कामगारो को वेतन के साथ-साथ काफी सारी सुविधाएं मिलती है जैसे – E.P.F और मेडिकल.

असंगठित क्षेत्र – संगठित क्षेत्र के विपरीत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को न तो E.P.F. मिलता है और न ही मेडिकल. ऐसे में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों का जीवन यापन करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे लोगो को ध्यान में रखते हुए तथा उनका जीवनयापन आसान करने के लिए सरकार ने ई श्रम पोर्टल लॉन्च किया है. ये पोर्टल इसी वर्ष 2021 लॉन्च किया गया है. इससे देशभर के 38 करोड़ कामगारों को लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है.

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ई श्रम के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें एक कार्ड जारी होगा. इस कार्ड को ई श्रम कार्ड नाम दिया गया है.

 

ई-श्रम कार्ड के फायदे?

ई-श्रम कार्ड हासिल करने के बाद कामगारों के लिए देश के किसी भी हिस्से में काम मिलना आसान हो जाएगा.

इस कार्ड के जरिए कामगार अलग अलग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं.

इस कार्ड के तहत फ्री दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है. रजिस्टर्ड कामगार की किसी हादसे में मृत्यु होने पर या पूर्ण विकलांग होने की स्थिति में मजदूर या परिजन को दो लाख तक की बीमा राशि मिलेगी.

आंशिक विकलांग होने पर ये राशि एक लाख रुपये तक मिलेगी.

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज –

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल होना आवश्यक है.

कहां बनेगा ई-श्रम कार्ड –

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए कामगार अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते है. इसके आलावा अगर कामगार चाहे तो खुद भी अपने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड बना सकता है इसके लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट ई-श्रम कार्ड पोर्टल  पर जाना होगा.

गोरखपुर, देवरिया, कानपुर, सहित प्रदेश के सभी युवा बेरोजगारों को मिलेगा 25 लाख तक का लोन


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...