Date:

श्रम-कार्ड धारको को योगी सरकार देगी जनवरी से भरण पोषण भत्ता 

Heading

यूपी की योगी सरकार श्रम-कार्ड धारको को जनवरी से भरण पोषण भत्ता देने जा रही है। श्रम विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। इस योजना का लाभ उन्ही मजदूरों को मिलेगी जो 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकृत होंगे।

जाने योगी सरकार किसको देगी भरण पोषण भत्ता?

उत्तर प्रदेश वह कामगार या दुकानदार जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है। जिन्हें मेडिकल बीमा आदि सहूलियत नहीं मिलती है तथा जिनका कर्मचारी भविष्य निधि में खाता नहीं है। ऐसे श्रमिक अपना पंजीकरण श्रम-विभाग के पोर्टल पर करा सकते है। अगर ऐसे श्रमिक 31 दिसम्बर तक अपना पंजीकरण करा लेते है तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

योगी सरकार जनवरी माह से कितना देगी श्रम- कार्ड धारको को भरण पोषण भत्ता

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों को 1000-1000 रुपये की दो किस्तों में भरण पोषण भत्ता देगी। जिसके लिए श्रम विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। पहली किस्त के तौर पर एक हजार रुपये जनवरी में देने की तैयारी की जा रही है। यह राशि उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी।

श्रम-कार्ड का पंजीकरण कहां होगा?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार या रेहड़ी, पटरी आदि पर अपना छोटा-मोटा काम कर जीविका चलाने वाले, या भी खेतो में मजदूरी करने वाले लोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहे श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण करा कर श्रम-कार्ड बनवा सकते है। इस आर्टिकल में निचे वेबसाइट का लिंक दिया गया है। जहां बड़ी आसानी से कोई भी श्रमिक अपना पंजीकरण खुद कर सकता है। इसके आलावा सीएससी सेंटर पर भी श्रम-कार्ड के लिए पंजीकरण होता है।

क्या है योजना?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किये गए चालू वित्तीय वर्ष के दूसरे अनुपूरक बजट में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 2000 रुपये भरण-पोषण भत्ता देने के लिए 4000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में अब तक लगभग 2.5 करोड़ मजदूर पंजीकृत हो चुके हैं। मजदूरों के बैंक खातों में यह रकम सीधे भेजी जाएगी।

शासनादेश के जरिये बोर्ड के सचिव को लाभान्वित होने वाले मजदूरों को आधार से लिंक करने का निर्देश दिया गया है। जिन असंगठित कामगारों को बोर्ड की ओर से किसान सम्मान निधि या अन्य किसी माध्यम से भरण-पोषण भत्ता दिया जा रहा है, उन्हें कोई धनराशि नहीं दी जाएगी। 

जाने, कैसे खुद करे पंजीकरण?

यहाँ क्लिक करके आप उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जायेंगे।

इसके बाद कामगार पंजीकरण बॉक्स पर क्लिक करे।

क्लिक करने के बाद एक पॉप-अप खुलेगा जिसमे पंजीकरण के दिशा निर्देश दिया होगा, जो इस प्रकार होंगा –

  • कर्मकार की नवीनतम फोटो अधिकतम 50 KB तक अपलोड रखें
  • Declaration Form को डाउनलोड करें फिर भर के अधिकतम 200 KB तक अपलोड करें तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे 
  • आधारकार्ड और बैंक की डिटेल्स फॉर्म भरते समय अपने पास रखें और सही डिटेल्स भरें
  • OTP वेरिफिकेशन और पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर अपने पास रखे
  • फैमिली की डिटेल्स नामिनी के लिए अपने साथ रखें
  • उचित डिटेल्स सही से भरकर आवेदन करें तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे
  • आवेदन भरने के बाद 60 रुपया का भुगतान ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से करें
  • ऑनलाइन भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट तुरंत View Application से डाउनलोड हो जायेगा
  • UPSSB में रजिस्ट्रेशन करने के लिए UPBOCW मे रजिस्ट्रेशन नही होना चाहिए UPBOCW में रजिस्ट्रेशन की स्थिति में UPSSB में एप्लीकेशन स्वता निरस्त मानी जाएगी
  • मै आधार संख्या धारक, यू०आई०डी०ऐ०आई० के माध्यम से ई-के वाई सी के प्रयोजनार्थ यू०आई०डी०ऐ०आई० के साथ आधार ओ०टी०पी० का उपयोग करके और इसे उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के डाटा बेस के साथ सीडिंग करके उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड को अपनी सहमति प्रदान करता/करती हूँ।
  • ऑफलाइन चालान के माध्यम से भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट 48 से 72 घंटे में View Application से डाउनलोड होगा

इसके बाद पॉप-अप को कट कर दें। पॉप-अप को कट करने के बाद कुछ इस तरह का डैशबोर्ड दिखाई देंगा –

श्रम-कार्ड धारको को योगी सरकार देगी जनवरी से भरण पोषण भत्ता

जैसे ही आप नया श्रमिक पंजीकरण पर आप क्लिक करेंगे, आप के सामने श्रम-कार्ड की वेबसाइट आ जायेगी। जहां आप बड़ी आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है।

श्रम-कार्ड के बारे में पूरी जानकारी: E-Shram Card Registration Process के लिए यहाँ क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...