बरेली न्यूज़: शादी से 10 दिन पहले दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, लाखों के जेवर-नकदी लेकर गायब!

बरेली न्यूज़: शादी से 10 दिन पहले दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, लाखों के जेवर-नकदी लेकर गायब! प्रतीकात्मक फीचर इमेज।
प्रतीकात्मक छवि

“बरेली में शादी से 10 दिन पहले दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, 5 तोला सोना-8 तोला चांदी और 1 लाख नकद लेकर गायब! पिता ने थाना शीशगढ़ में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।”

पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, आरोपी के रिश्तेदारों पर लगाया साजिश का आरोप; पुलिस ने छेड़ी तलाश।

बरेली (उत्तर प्रदेश): शादी की तैयारियों में जुटे एक परिवार के सिर पर 17 अप्रैल की शाम को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब बारात से महज 10 दिन पहले दुल्हन ने प्रेमी के साथ भागकर परिवार को हैरान कर दिया।

पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, आरोपी के रिश्तेदारों पर लगाया साजिश का आरोप; पुलिस ने छेड़ी तलाश। काल्पनिक छवि
काल्पनिक छवि

घटना शीशगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां शादी के पहले ही युवती अपने प्रेमी योगेश कश्यप के साथ फरार हो गई। इस दौरान वह घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी ले गई है। पुलिस ने योगेश और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

क्या हुआ था?

पीड़ित पिता ने बताया कि, 17 अप्रैल की शाम 6 बजे वह और उनके परिवार के अन्य सदस्य खेत में गेहूं काटने गए थे। इस दौरान लड़की घर पर अकेली थी। शाम 6 बजे के आसपास, थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले योगेश उनकी लडक़ी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

प्रेमी प्रेमिका मिलते हुए
प्रतीकात्मक छवि

पीड़ित पिता जब खेत से घर लौटे तो लड़की घर पर नही दिखी। उन्होंने लड़की के बारे में पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। जानकारी मिली कि योगेश उसे अपने साथ लेकर चला गया।

रिश्तेदारों पर साजिश का आरोप

पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि योगेश का उसके गांव में रहने वाले रामनारायन (योगेश के फूफा) और उनकी पत्नी ने मदद की। यह दंपति गांव में ही रहता है और संदिग्ध तरीके से घटना से पहले लड़की के संपर्क में था। पिता के मुताबिक, जब वे योगेश के घर पहुंचे, तो परिवार ने उन्हें धमकाया और गाली-गलौज कर बाहर निकाल दिया।

कितना सम्पत्ति ले गई युवती?

पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि, लड़की घर से 5 तोले सोने के जेवर, 8 तोले चांदी के आभूषण, 1 लाख रुपये नकद लेकर गई है और उसके बैंक खाते में जमा 50,000 रुपये भी जमा है।

पुलिस की कार्रवाई।

शीशगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी योगेश और उसके सहयोगियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली जा रही है।

पीड़ित पिता ने पुलिस से किया आग्रह।

पीड़ित पिता ने पुलिस से आग्रह किया कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढकर परिवार की इज्जत बचाई जाए। वहीं, गांव में इस घटना ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है।

लड़की की प्रतीकात्मक छवि
युवती की प्रतीकात्मक छवि

कई लोग इसे “प्रेम के नाम पर अपराध” बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि लड़की वयस्क है और उसकी सहमति से यह कदम हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का हवाला देते हुए सभी पहलुओं की जांच का आश्वासन दिया है।

अगली कड़ी

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, योगेश के परिवार से पूछताछ जारी है। इसके अलावा, युवती के बैंक खाते पर नजर रखी जा रही है, ताकि नकदी निकालने की कोशिश होने पर उसे ट्रैक किया जा सके।

पुलिस ने कहा – शीशगढ़ थाने में दर्ज शिकायत पर हो रही है कानूनी कार्रवाई।

शादी से 10 दिन पहले दुल्हन प्रेमी के साथ भागने के मामले में बरेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना शीशगढ़ में दर्ज तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।

प्रेमी जोड़े की तश्वीर
प्रतीकात्मक छवि

पुलिस ने बताया कि, “मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। इलेक्ट्रॉनिक सबूतों और गवाहों के बयानों का विश्लेषण किया जा रहा है।”

मामले का वर्तमान स्टेटस
  • तहरीर का आधार: पुलिस ने पिता की लिखित शिकायत और दिए गए सबूतों (मोबाइल नंबर, गवाहों के बयान) को मुकदमे का आधार बनाया है।
  • डिजिटल जांच: प्रेमी योगेश और युवती के मोबाइल नंबरों का CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) और टावर लोकेशन निकाला जा रहा है।
  • रिश्तेदारों से पूछताछ: आरोपी के फूफा रामनारायन और उनकी पत्नी से पुलिस ने क्लू ढूंढने के लिए कड़ी पूछताछ की है।

बरेली की अन्य खबरे भी पढ़े:📎

✍️ रिपोर्टर नोट:

  • पुलिस प्रक्रिया में “Zero FIR” या “मेडिकल जांच” जैसे पहलू अभी सामने नहीं आए हैं।
  • खबर लिखते समय पीड़ित परिवार की भावनाओं और कानूनी प्रक्रिया का विशेष ध्यान रखा गया है।
  • आरोपी को निर्दोष तब तक माना जाएगा, जब तक अदालत उसे दोषी न ठहराए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here