अवैध निर्माण पर कार्रवाई जरूरी, लेकिन अत्याचार नहीं चलेगा: सुरेंद्र राजपूत

अवैध निर्माण पर कार्रवाई जरूरी, लेकिन अत्याचार नहीं चलेगा: सुरेंद्र राजपूत


लखनऊ, 10 जनवरी। कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच समेत कई मुद्दों को लेकर प्रतिक्रिया दी।

अवैध निर्माण हटाने के मुद्दे पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि गैरकानूनी ढांचों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए और कांग्रेस इसका विरोध नहीं करती। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद इस मुद्दे पर बिल्कुल सही हैं। कोर्ट के आदेशों का अक्षरशः पालन होना चाहिए, लेकिन अदालत के आदेशों के नाम पर पुलिस या प्रशासन की ताकत का गलत इस्तेमाल करना अक्षम्य अपराध है।

उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को रात 2:30 बजे उठाकर ले जाना या मारपीट करना किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता।

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर सुरेंद्र राजपूत ने केंद्र सरकार पर देर से कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह देरी शक पैदा करती है और ऐसा लगता है कि यह जांच हत्यारों को बचाने का रास्ता देने के लिए की जा रही है। कांग्रेस लंबे समय से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही थी।

अयोध्या में नॉन-वेज भोजन को लेकर बनाए जा रहे नियमों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं, तो सरकार को साफ करना चाहिए कि ये नियम किस आधार पर हैं।

उन्होंने सवाल किया कि ये नियम कितने कानूनी वर्षों, कितने धार्मिक वर्षों और कितने शास्त्रीय वर्षों से जुड़े हैं। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार शैव परंपरा को मानने वालों को मांसाहार से रोकना चाहती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेंद्र राजपूत ने मशहूर शायर फिराक गोरखपुरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिराक गोरखपुरी भी गोरखपुर से थे और उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान की धरती पर दुनियाभर के लोग आकर बसे और उन्होंने मिलकर भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि भारत दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों का देश है और यही भारत की असली खूबसूरती है।

सुरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाया कि भाजपा 2014 से इस खूबसूरती को खत्म करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
991
Messages
1,069
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top