जौनपुर: शाहगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर: शाहगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार


जौनपुर, 12 जनवरी। जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। यह मुठभेड़ चिरैया मोड़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच पुलिस चेकिंग के दौरान हुई। इस दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि चिरैया मोड़ की ओर से एक संदिग्ध पिकअप वैन आ रही है, जिसको लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक पिकअप वैन चिरैया मोड़ की ओर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ आती हुई नजर आई, जिसे पुलिस के द्वारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह तेज रफ्तार से आगे बढ़ने लगी और पुलिस की गाड़ी से टकरा गई।

तकनीकी खराबी की वजह से वैन आगे नहीं बढ़ पाई और उसमें बैठे बदमाश नीचे उतर कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के कंधे में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान आजमगढ़ के माहुल थाना अहरौला निवासी इस्तेखार (35 वर्ष) के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया।

इसी मुठभेड़ में पुलिस ने आजमगढ़ के निजामपुर थाना अहरौला निवासी जयसिंह (28 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। वहीं, इस घटना में शामिल एक और बदमाश विशाल यादव पुत्र अनिल यादव, जो थाना क्षेत्र गंभीरपुर आजमगढ़ का निवासी है, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

वहीं, पुलिस ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो उसमें से चार जीवित और दो मृत गोवंश बरामद किए गए। जीवित अवस्था में पाए गए गोवंशों को सुरक्षित तरीके से गौशाला में भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ थाना शाहगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और बाकी विधिक प्रक्रिया भी जारी है।
 

Latest Replies

Forum statistics

Threads
1,015
Messages
1,093
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top