मुंबई: गोरेगांव पश्चिम में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मुंबई: गोरेगांव पश्चिम में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत


मुंबई, 10 जनवरी। मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित भगत सिंह नगर में एक दर्दनाक अग्निकांड में तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। हादसा देर रात एक रिहायशी घर में हुआ, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य सो रहे थे। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में तीन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। प्रारंभिक जानकारी में एक पुरुष और एक महिला की मौत की पुष्टि की गई थी, हालांकि बाद में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी आधिकारिक बयान में तीनों मृतकों का विवरण सामने आया।

बीएमसी के आधिकारिक बयान के अनुसार, आग ग्राउंड प्लस एक मंजिला वाले मकान में लगी थी। आग मुख्य रूप से ग्राउंड फ्लोर पर बिजली की वायरिंग और घरेलू सामान तक सीमित रही, जबकि पहली मंजिल के एक कमरे में मौजूद तीन लोगों के कपड़े आग की चपेट में आ गए। कमरे का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है। बीएमसी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद बिजली की सप्लाई काटकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने भी पानी की बाल्टियों से आग को पूरी तरह बुझाया।

आग में झुलसे तीनों लोगों को फायर ब्रिगेड के जवानों ने बाहर निकाला और ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रॉमा केयर अस्पताल के आरएमओ डॉ. मोइन ने बताया कि आग में झुलसे तीनों लोग अस्पताल लाए जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। मृतकों की पहचान हर्षदा पावसकर (19), कुशल पावसकर (12) और संजोग पावसकर (48) के रुप में हुई। तीनों एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा कि आग अब पूरी तरह बुझा दी गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,019
Messages
1,097
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top