डब्ल्यूपीएल: दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराकर मुंबई इंडियंस ने खोला जीत का खाता

डब्ल्यूपीएल: दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराकर मुंबई इंडियंस ने खोला जीत का खाता


नवी मुंबई, 10 जनवरी। मुंबई इंडियंस (एमआई) ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में जीत का खाता खोल लिया है। इस टीम ने शनिवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 50 रन से जीत दर्ज की।

मुंबई इंडियंस को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस जीत के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, सीजन के पहले मुकाबले को गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स सबसे निचले स्थान पर है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इस टीम ने महज 2 रन पर अमेलिया केर (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से जी कमलिनी ने नैट साइवर-ब्रंट के साथ 32 गेंदों में 49 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 51 रन तक पहुंचाया।

कमलिनी 19 गेंदों में 3 चौकों के साथ 16 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद नैट साइवर-ब्रंट ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 66 रन जुटाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 117 रन तक पहुंचाया।

नैट साइवर-ब्रंट ने 46 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे, जिसके बाद हरमनप्रीत कौर ने निकोला कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़ते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

कौर 42 गेंदों में 3 छक्कों और 8 चौकों के साथ 74 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि निकोला ने 12 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से नंदिनी शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट निकाले, जबकि चिनेल हेनरी और श्री चरणी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवरों में 145 रन पर सिमट गई। दिल्ली ने 15 के स्कोर पर लिजेली ली (10) का विकेट गंवाया। इसके बाद शेफाली वर्मा ने लौरा वोलवार्ड के साथ दूसरे विकेट के लिए 17 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 32 के स्कोर तक पहुंचाया। शेफाली 13 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद टीम ने 33 के स्कोर तक चौथा विकेट भी खो दिया।

यहां से चिनेल हेनरी ने निकी प्रसाद के साथ छठे विकेट के लिए 28 गेंदों में 40 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही टीम फिर से बिखर गई।

चिनेल हेनरी ने इस टीम के लिए 33 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि निकी प्रसाद ने 12 रन की पारी खेली। इनके अलावा, स्नेह राणा ने टीम के खाते में 11 रन का योगदान दिया। विपक्षी खेमे से निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि नैट साइवर-ब्रंट को 2 विकेट हाथ लगे।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top