अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच जनभावनाओं के अनुरूप बेहतर फैसला : महेंद्र भट्ट

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच जनभावनाओं के अनुरूप बेहतर फैसला : महेंद्र भट्ट


देहरादून, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड सरकार द्वारा अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच का निर्णय लिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने इसे जन भावनाओं के अनुरूप बेहतर कदम बताया और कहा कि इससे विपक्ष द्वारा फैलाए गए झूठ और दुष्प्रचार का पर्दाफाश हो सकेगा।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड में आरोपी को जेल भेजा और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की। अंकिता के माता-पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि विपक्ष इस पूरे मामले में शुरू से राजनीति कर रहा है, लेकिन अब सीबीआई जांच से किसी भी तरह का संदेह बाकी नहीं रहेगा।

भट्ट ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अंकिता के नाम पर श्रीकोट राजकीय नर्सिंग कॉलेज के नामकरण को लेकर लगाए गए आरोप पूरी तरह राजनीतिक झूठ हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस नामकरण की घोषणा के साथ ही शासनादेश जारी कर दिया है। भट्ट ने अफसोस जताया कि कांग्रेस नेताओं के लिए अंकिता की मौत सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा बन गई है। उनके लिए न तो पीड़ित परिवार की भावनाओं की कोई अहमियत है और न ही नर्सिंग कॉलेज के नामकरण का कोई महत्व।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अंकिता के नाम पर समाज को बांटने और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। भट्ट ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अंकिता प्रकरण पर राजनीति बंद करें और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने दें।

उन्होंने कहा कि सरकार ने हर कदम पारदर्शी और कानूनी तरीके से उठाया है, इसलिए अब किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार को कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अंकिता के माता-पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए ही यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से सच सामने आएगा और न्याय की प्रक्रिया पूरी होगी। भाजपा अध्यक्ष ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संवेदनशील और जिम्मेदार रुख की सराहना की।
 

Similar threads

Latest Replies

Forum statistics

Threads
1,015
Messages
1,093
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top