सबरीमाला के साथ मेरठ हत्याकांड की जांच भी होनी चाहिए : मनोज कुमार

सबरीमाला के साथ मेरठ हत्याकांड की जांच भी होनी चाहिए: मनोज कुमार


नई दिल्ली, 11 जनवरी। कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के केरल में दिए गए उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग सबरीमाला की संपत्ति की रक्षा करने में विफल रहे, वे लोगों की आस्था की रक्षा नहीं कर सकते। कांग्रेस सांसद ने कहा कि सबरीमाला की जांच की बात ठीक है, लेकिन मेरठ में दलित महिला हत्याकांड की जांच भी होनी चाहिए।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी हमेशा कहते हैं कि जो गलत हैं, हम उनके साथ कभी खड़े नहीं होते हैं। लेकिन, सिर्फ सबरीमाला में ही जांच नहीं होनी चाहिए, और जगहों पर भी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मेरठ में जो दलित परिवार के साथ हुआ, दलित माताओं, बहनों और बेटियों के साथ जो हुआ, वह क्रूर है, इतनी बर्बरता की गई है, वहां भी जांच होनी चाहिए। सबरीमाला पर बोल रहे हैं, अच्छी बात है लेकिन, मेरठ में भी जांच करानी चाहिए। मैं खुद दलित समाज से आता हूं, कैसे बर्दाश्त करें कि हमारे समाज पर लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बहुत दर्दनाक घटना हुई है, सवाल यह है कि इस घटना पर केंद्र के शीर्ष नेतृत्व कब चुप्पी तोड़ेंगे।

सोमनाथ मंदिर को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि जहां आस्था का विषय है, वहां टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। सोमनाथ मंदिर के पास उत्सव मनाया जा रहा है। पीएम मोदी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। लेकिन, उस जगह भी पीएम मोदी राजनीति को लेकर आए। दूसरी ओर प्यार की बात करते हैं, सनातन की बात जहां हो रही है, वहां राजनीतिक बातें क्यों हो रही है, नेहरू और कांग्रेस की बात लेकर आना ठीक नहीं है। आस्था और धर्म की जगह पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने पूछा कि लोगों को कौन बांट रहा है, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असम में क्या कहा? क्या आप उनसे पूछेंगे? अभी, उत्तराखंड में, बिहार के आपके नेता ने क्या कहा? असल में बात कौन कर रहा है? क्या आप कांग्रेस पार्टी के किसी नेता या हमारे नेता राहुल गांधी का एक भी बयान दिखा सकते हैं? क्या हम बंटवारा फैला रहे हैं? क्या हम हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर बात कर रहे हैं? नहीं। भाजपा के लोग ऐसा कर रहे हैं। आप खुद ऐसा करते हैं और फिर दूसरों पर आरोप लगाते हैं। असल में देश बनाने का काम कांग्रेस ने किया।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
950
Messages
1,028
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top