बीएमसी चुनाव से पहले राजनीति तेज, ‘मुंबई में जन्म’ वाले बयान पर भाजपा का पलटवार

202601093632767.jpg


मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बीएमसी चुनाव को लेकर मुंबई में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है और सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' में कहा गया कि बीएमसी जीतने के लिए मुंबई की धरती पर जन्म लेना जरूरी है। इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत तारा पंडित भारतीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने इसे बालासाहेब ठाकरे का अपमान बताते हुए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।

भाजपा नेता श्रीकांत तारा पंडित भारतीय ने कहा कि इस तरह की बात करके राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे का ही अपमान किया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बालासाहेब ठाकरे का जन्म मुंबई में हुआ था।

उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देकर वे अपने पिता और काका दोनों का अपमान कर रहे हैं। जन्म कहां होता है, यह किसी के हाथ में नहीं होता, लेकिन कर्म करना हर व्यक्ति के हाथ में होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के लिए काम किया है और इस तरह की खोखली बातें करके जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता।

मराठी मानुष कार्ड खेले जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर श्रीकांत तारा पंडित भारतीय ने कहा कि मुंबई का मराठी आदमी भी भारतीय जनता पार्टी और महायुति के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा और मराठी लोगों ने ही उन्हें जीत दिलाई। उन्होंने दावा किया कि आने वाले बीएमसी चुनाव में साफ तौर पर दिख जाएगा कि मराठी मानुष किसके साथ खड़ा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मराठी मानुष ने अपना मिजाज तय कर लिया है और वह महायुति के साथ ही नजर आएगा।

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर किए गए प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को प्रदर्शन करने का अधिकार है। लेकिन, टीएमसी को यह समझने की जरूरत है कि उनकी गतिविधियों का संदेश देश और दुनिया में क्या जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की हरकतें की जाती रहीं, तो देश की जनता सब कुछ समझ जाएगी और उसका जवाब भी देगी।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
991
Messages
1,069
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top