महाराष्ट्र निकाय चुनाव : भाजपा और एआईएमआईएम पर नाना पटोले का तंज, 'उनमें कोई फर्क नहीं'

महाराष्ट्र निकाय चुनाव : भाजपा और एआईएमआईएम के गठबंधन पर नाना पटोले का तंज, 'उनमें कोई फर्क नहीं'


नागपुर, 11 जनवरी। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने रविवार को महायुति सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महानगर पालिका चुनाव में भाजपा और एआईएमआईएम के एकसाथ आने से जुड़ी खबरों पर कहा कि यह दिखाता है कि वे एक हैं।

नाना पटोले ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व हर जगह पर अपने-अपने ढंग से काम कर रहा है। कांग्रेस 29 महानगर पालिका के चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ रही है। कहीं पर भी हमने अवैध गठबंधन नहीं किया है। भाजपा ने एआईएमआईएम से गठबंधन कर लिया। अब लोगों के सामने भाजपा का असली चेहरा आ रहा है। हम कल तक आरोप लगाते थे कि एआईएमआईएम, भाजपा की 'बी' टीम है, लेकिन अब दोनों दल एक साथ हैं, जिससे स्पष्ट हो गया है कि उनमें कोई फर्क नहीं है।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस विचारधारा के साथ चुनाव लड़ रही है। जब कोई पार्टी विचारधारा के साथ चुनाव लड़ती है, तो कहा जा सकता है कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।"

पटोले ने मंत्री नितेश राणे के कुरान पढ़ने के लिए पाकिस्तान जाने वाले बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "नितेश राणे को मंथन करना चाहिए। अब स्पष्ट हो गया है कि वे हिंदू-मुस्लिम सिर्फ राजनीति करने के लिए करते हैं।"

पटोले ने ठाकरे ब्रदर्स के एक साथ आने और गठबंधन में चुनाव लड़ने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, "अगर दो भाई एक साथ आते हैं या अगर चाचा और भतीजा एक साथ आते हैं, जैसा कि हमने महाराष्ट्र में होते देखा है, जहां चाचा और भतीजा, शरद पवार और अजित पवार, एक साथ आए, तो हमने इसका विरोध नहीं किया। हमने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। अगर दोनों ठाकरे भाई एक साथ आते हैं, तो हमें उससे भी कोई आपत्ति नहीं है।"

उन्होंने कई लोगों के निर्विरोध जीतने पर कहा, "महायुति भ्रष्टाचार से कमाए हुए पैसे का दुरुपयोग कर रही है। कुछ उम्मीदवारों पर दबाव भी डाला गया है। महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान हिंसा हुई, लोगों की जानें गईं। सत्ता पाने के लिए महायुति महाराष्ट्र में लोकतांत्रिक व्यवस्था को खराब करना चाह रही है। चुनाव आयोग उनके लिए खिलौना है। उनके मंत्री भी कहते हैं कि हिसाब कैसे देना है, वो हमें पता है।"
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top