बीजिंग, 29 जनवरी। संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू त्सोंग ने 28 जनवरी को मध्यपूर्व मुद्दे पर आयोजित सुरक्षा परिषद की खुली बहस में कहा कि बल प्रयोग से किसी भी समस्या का समाधान संभव नहीं है।
उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी सैन्य कार्रवाई मध्यपूर्व क्षेत्र को गहरे संकट में धकेल सकती है।
फू त्सोंग ने कहा कि वर्तमान में मध्यपूर्व क्षेत्र में संघर्ष का वातावरण बना हुआ है और तनाव लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान एक प्रभुसत्तासंपन्न देश है और उसके आंतरिक मामलों का निर्णय ईरानी जनता को स्वयं करना चाहिए। चीन ईरान की स्थिरता, प्रभुसत्ता, सुरक्षा तथा क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है।
उन्होंने आगे कहा कि चीन को आशा है कि अमेरिका सहित संबंधित पक्ष अंतरराष्ट्रीय समुदाय और क्षेत्रीय देशों की अपील पर ध्यान देंगे, और मध्यपूर्व में शांति व स्थिरता के लिए ठोस प्रयास करेंगे, न कि हालात को और जटिल बनाने वाले कदम उठाएंगे।
फू त्सोंग ने यह भी कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर मध्यपूर्व की जनता की स्वतंत्र पसंद का सम्मान करता है, क्षेत्रीय देशों की वैध चिंताओं को महत्व देता है और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)