सईम अयूब के बल्ले-गेंद का जलवा, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रन से धोकर सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

पहला टी20: बल्ले के बाद गेंद से अयूब ने बिखेरी चमक, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रन से हराया


लाहौर, 29 जनवरी। पाकिस्तान ने सईम अयूब के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच को अपने नाम किया। इस टीम ने गुरुवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को 22 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इस टीम ने पहली ही गेंद पर साहिबजादा फरहान (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से कप्तान सलमान आगा और सईम अयूब ने 45 गेंदों में 74 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

सईम 22 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सलमान आगा 27 गेंदों में 5 बाउंड्री के साथ 39 रन बनाए। फखर जमां ने बाबर आजम के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। बाबर 24 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान खान ने 18 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

विपक्षी खेमे से एडम जांपा ने 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि जेवियर बार्टलेट और महली बियर्डमैन ने 2-2 विकेट निकाले।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। मैथ्यू शॉर्ट ने कप्तान ट्रेविस हेड के साथ पहले विकेट के लिए 21 रन जुटाए। शॉर्ट 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हेड ने 13 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौकों के साथ 23 रन की पारी खेली।

टीम ने 28 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से कैमरून ग्रीन ने मैट रेंशॉ के साथ 40 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। भले ही, जैवियर बार्टलेट (34) ने एडम जांपा (5) के साथ आठवें विकेट के लिए 34 रन की अटूट साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

मेजबान खेमे से सईम अयूब और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट निकाला। शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए अयूब को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,801
Messages
1,833
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top