कोलंबो, 28 जनवरी। श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। दोनों टीमें 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगी। श्रीलंका की नजरें टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम संयोजन को बेहतर बनाने पर हैं, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी।
श्रीलंका ने हालिया टी20 मुकाबलों के बाद टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी तैयारी में निरंतरता बनाए रखने और उसे स्थिर करने के लिए अपने अधिकतर मुख्य खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। दोनों टीमों के लिए, यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप मैच की परिस्थितियों में अपनी-अपनी फॉर्म, फिटनेस और संतुलन का आकलन करने का आखिरी मौका है।
श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम में कुसल परेरा, ईशान मलिंगा और दुष्मंथा चमीरा को शामिल करके टीम को मजबूत किया है। ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, जिसे इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया।
बल्लेबाजी क्रम में परेरा के शामिल होने से टीम को एक अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज मिलेगा जो पारी की शुरुआत में रन बनाने में योगदान देगा। वहीं, दुष्मंथा चमीरा दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में मथीशा पथिराना और प्रमोद मदुशन का साथ देंगे। इनके अलावा, ईशान मलिंगा को इस हाई-प्रोफाइल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके एक उभरते हुए तेज गेंदबाज के रूप में अपनी जगह बनाने का मौका मिलेगा।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका और धनंजय डी सिल्वा से मजबूत नींव रखने की उम्मीद है। जनिथ लियानागे, कामिल मिशारा और पवन रत्नायके टीम के बैटिंग ऑर्डर में मजबूती देंगे। श्रीलंका के पास वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना और डुनिथ वेलालागे के रूप में स्पिन विभाग से मध्य ओवरों में कुछ विविधता और कुछ नियंत्रण होगा।
श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, जनिथ लियानागे, पवन रथनायके, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, ईशान मलिंगा।