पटना में UGC बिल के खिलाफ छात्रों का हंगामा, सड़क पर आगजनी, 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान

बिहार: पटना में नए यूजीसी बिल के खिलाफ छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, 1 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान


पटना, 28 जनवरी। बिहार की राजधानी पटना में छात्रों ने नए यूजीसी विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि यदि प्रस्तावित यूजीसी विधेयक को वापस नहीं लिया गया तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा। छात्रों ने 1 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का भी ऐलान किया।

पटना में बुधवार को उस समय तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए, जब सैकड़ों छात्रों ने प्रस्तावित यूजीसी विधेयक के विरोध में शहर के प्रमुख यातायात चौराहे दिनकर गोलंबर पर जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल बिहार स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) और सवर्ण एकता मंच के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर सामग्री जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता विशाल कुमार ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित यूजीसी विधेयक उच्च जाति के छात्रों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक एजेंडों की आड़ में उच्च जातियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

विशाल कुमार ने कहा, “एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, विभाजित होंगे तो विनाश होगा। देश में एकता, अखंडता और समानता की बातें की जाती हैं, लेकिन राजनीति के दुष्चक्र में उच्च जाति के लोग लगातार बेबस होते जा रहे हैं। क्या उच्च जाति के लोगों के वोट नहीं लिए गए? फिर ऐसा विधेयक क्यों लाया गया है?”

एक अन्य छात्र नेता सूर्यदेव कुमार ने प्रस्तावित यूजीसी विधेयक को “छात्र विरोधी और उच्च जाति विरोधी” बताते हुए कहा कि इससे विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक माहौल प्रभावित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कानून छात्रों को दो वर्गों में बांटने का प्रयास है। सूर्यदेव कुमार ने कहा, “एक ओर जाति आधारित राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है और दूसरी ओर उच्च जातियों को निशाना बनाया जा रहा है। उच्च जातियां इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी।”

छात्र सरोज कुमार ने भी यूजीसी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह विधेयक विशेष रूप से उच्च जाति के छात्रों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लाया गया है। उन्होंने मांग की कि यूजीसी विधेयक को तत्काल वापस लिया जाए। सरोज कुमार ने कहा, “अगर किसी पर आरोप लगाए जाते हैं तो उनके लिए निष्पक्ष जांच की व्यवस्था होनी चाहिए। सरकार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक स्वतंत्र संस्था का गठन करना चाहिए था।”

एक अन्य प्रदर्शनकारी राकेश कुमार ने इस प्रस्तावित विधेयक की तुलना पूर्व के कुछ कानूनों से करते हुए आरोप लगाया कि उनके दुरुपयोग के कारण पहले ही उच्च जातियों को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा, “हजारों लोग झूठे आरोपों में जेल में बंद हैं। अब एक और ऐसा विधेयक लाया जा रहा है, जिसका सीधा निशाना उच्च जातियां होंगी। विश्वविद्यालयों में यदि कोई आरोप लगाया जाता है, तो उसका आधार और सबूत स्पष्ट होने चाहिए। सबूत का बोझ अनुचित रूप से आरोपी पर नहीं डाला जाना चाहिए।”

प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि प्रस्तावित यूजीसी विधेयक को वापस नहीं लिया गया तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा। छात्रों ने 1 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का भी ऐलान किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण दिनकर गोलंबर पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, हालांकि मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में रखा।

प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कानून-व्यवस्था कायम रखने का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,556
Messages
1,588
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top