नोएडा में पुलिस का बड़ा एक्शन! शातिर बाइक चोरों का गिरोह पकड़ा, पांच मोटरसाइकिलें और मास्टर चाबियां बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर दोपहिया वाहन चोर गिरोह, तीन आरोपी गिरफ्तार


नोएडा, 28 जनवरी। नोएडा के सेक्टर-126 थाना की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे और निशानदेही पर चोरी की गई कुल पांच मोटरसाइकिलें, बाइक के पार्ट्स, चोरी में प्रयुक्त औजार और मास्टर चाबियां बरामद की हैं।

बरामद मोटरसाइकिलें दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। पुलिस के अनुसार, रायपुर की ओर जाने वाले पुस्ता रोड पर बुधवार को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ और जांच के दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू, शालू और फिरोज खान के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से मौके पर ही चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जबकि उनकी निशानदेही पर तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें, इंजन, चैसिस, पेट्रोल टैंक, एलॉय व्हील सहित अन्य पार्ट्स बरामद किए गए। इसके साथ ही चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल दो मास्टर चाबियां, एक हथौड़ा और एक नुकीला पेचकस भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये गैंग संगठित गिरोह के रूप में एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्य पहले रात के समय पार्किंग स्थलों, कॉरपोरेट ऑफिसों, स्कूलों और सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों की रेकी करते थे। इसके बाद मास्टर चाबियों की मदद से मोटरसाइकिलों का लॉक खोलकर उन्हें चोरी कर लिया जाता था।

चोरी के बाद पहचान छिपाने के लिए इंजन और चेसिस नंबर घिसकर मिटा दिए जाते थे और फर्जी नंबर अंकित कर दिए जाते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त फिरोज खान मोटरसाइकिलों की मरम्मत में माहिर है, जो चोरी की मोटरसाइकिलों को काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग कर देता था और उन्हें बाजार में बेचने की व्यवस्था करता था। अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न जनपदों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,479
Messages
1,511
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top