कानपुर और कासगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद गोली लगने से दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

कानपुर और कासगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई मुठभेड़ के बाद गोली लगने से दो शातिर अपराधी गिरफ्...webp


कानपुर/कासगंज, 28 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कानपुर और कासगंज में पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में लूट और चोरी की वारदातों में शामिल दो अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए उन्हें काबू में लिया।

कानपुर में 14 दिसंबर 2025 को एक ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना से जुड़े मामले में फरार चल रहा मुख्य अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस चोरी कांड में शामिल चार अभियुक्तों में से तीन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि कल्लू उर्फ विशाल लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार था।

15 जनवरी को थाना गुजैनी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन यह शातिर अपराधी शौचालय जाने के बहाने ड्यूटी पर तैनात संतरी को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त बनपुरवा क्षेत्र के आसपास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान दूर से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा।

पूछताछ में उसने अपना नाम कल्लू उर्फ विशाल पुत्र रामप्रसाद बताया। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ पहले से ही लूट और चोरी के कुल पांच मामले दर्ज हैं। वह क्षेत्र में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि अभियुक्त को इलाज और मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेजा जाएगा।

दूसरी ओर, कासगंज जनपद में भी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नगला मनी में हुई लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया था।

रात्रि में भगवंत पुल पर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान गढ़ी पचगाई की ओर से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और कच्चे रास्ते पर भागने लगा। जल्दबाजी में उसकी बाइक फिसल गई। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान योगेन्द्र पुत्र अतर सिंह, निवासी ग्राम किनावा, थाना ढोलना, जनपद कासगंज के रूप में हुई। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के साथ नगला मनी गांव में हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात कबूल की।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 35 हजार रुपए बरामद किए हैं। घायल को जिला अस्पताल कासगंज भेजा गया है।
 
यूपी पुलिस का काम वाकई काबिल-ए-तारीफ है। जो बदमाश पुलिस कस्टडी से भागने की हिम्मत करे, उसका यही अंजाम होना चाहिए। कम से कम अब इलाके के दुकानदारों को चैन की नींद आएगी।
 

Latest Replies

Forum statistics

Threads
1,316
Messages
1,348
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top