दिल्ली: सागरपुर लूटकांड का खुलासा, एंटी स्नैचिंग सेल ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्ली: सागरपुर लूटकांड का खुलासा, एंटी स्नैचिंग सेल ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, 25 जनवरी। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की एंटी स्नैचिंग सेल और थाना सागरपुर की संयुक्त टीम ने मिलकर एक लूट की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस मामले में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दशरथपुरी निवासी सुमित नागपाल (34) और विजय एन्क्लेव, डाबरी निवासी गौरव उर्फ टोटला (31) के रूप में हुई

जानकारी के अनुसार, यह वारदात 18 जनवरी की रात करीब 10:15 बजे की है। शिकायतकर्ता एम. कुमार अपनी बाइक से घर जा रहे थे। जब वह दशरथपुरी नाले के पास पहुंचे, तो दो युवक अचानक उनकी बाइक के सामने आ गए। जैसे ही उन्होंने ब्रेक लगाया, दोनों आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से 680 रुपए लूट लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उन्हें धमकाकर फोन-पे के जरिए 3200 रुपए अपने खाते में जबरन ट्रांसफर भी करवा लिए और मौके से फरार हो गए।

इस संबंध में थाना सागरपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की गई। थाना सागरपुर और एंटी स्नैचिंग सेल की एक संयुक्त टीम बनाई गई। इस टीम में पीएसआई मुकेश, हेड कांस्टेबल सुमेर, हेड कांस्टेबल अरुण, कांस्टेबल नितिन और कांस्टेबल अनिल शामिल थे। टीम का नेतृत्व एंटी स्नैचिंग सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरि सिंह ने किया और दिल्ली कैंट के एसीपी अनिल कुमार ने इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी की।

आरोपियों तक पहुंचने के लिए घटनास्थल के आसपास करीब 3 किलोमीटर के दायरे में लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसके साथ-साथ तकनीकी जांच, गुप्त सूचना और मैनुअल सर्विलांस के जरिए आरोपियों की पहचान की गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे जल्दी पैसा कमाने और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी रकम बरामद कर ली।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top