जम्मू-कश्मीर: कठुआ में मिला संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा, जांच में जुटी पुलिस

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में मिला संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा, जांच में जुटी पुलिस


कठुआ, 12 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले स्थित राजबाग इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं। स्थानीय लोगों ने खुले इलाके में यह गुब्बारा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। फिलहाल, इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद का कहना है कि पाकिस्तान एक 'रोग स्टेट' की तरह काम कर रहा है और सर्दियों के मौसम में उसकी गतिविधियां और तेज हो जाती हैं। जब कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो जाती है तो पाकिस्तान का फोकस जम्मू सेक्टर की ओर शिफ्ट हो जाता है। इसमें खास तौर पर राजौरी, पुंछ, कठुआ और सांबा जैसे इलाके शामिल रहते हैं।

एसपी वैद के अनुसार, सर्दियों में धुंध और खराब मौसम का फायदा उठाकर पाकिस्तान ड्रोन, गुब्बारों और सैटेलाइट उपकरणों के जरिए घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश करता है। उनका कहना है कि ऐसे ड्रोन और संदिग्ध उपकरणों को तुरंत मार गिराया जाना चाहिए, क्योंकि यह देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हो सकते हैं।

उन्होंने कानाचक रूट का भी जिक्र किया, जो पहले आतंकियों की घुसपैठ का पुराना रास्ता रहा है। यह इलाका अखनूर और जम्मू के बीच पड़ता है। यहां पहले भी कई बार घुसपैठ की कोशिशें हो चुकी हैं। एक सैटेलाइट फोन या संदिग्ध उपकरण का मिलना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि इस रूट को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश की जा रही है।

एसपी वैद ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वे 2002 में डीआईजी जम्मू थे, तब इसी इलाके से सात पाकिस्तानी आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ कर आया था। बाद में मुठभेड़ में सभी आतंकियों को मार गिराया गया था। उनका कहना है कि इतिहास को देखते हुए इस बार भी अधिक सतर्कता बेहद जरूरी है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो का भी जिक्र किया, जिनमें पाकिस्तान समर्थित आतंकी भारत को धमकियां दे रहे हैं और आत्मघाती हमलों की बात कर रहे हैं। इस पर उन्होंने साफ कहा कि भारत इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। भारत की सेनाएं पूरी तरह सक्षम हैं और अगर कोई हिमाकत की गई तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि वहां फरवरी में चुनाव होने हैं और मौजूदा हालात ज्यादा दिन टिकने वाले नहीं हैं। भारत की सुरक्षा एजेंसियां किसी भी क्रिमिनल नेक्सस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,249
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top