इकबाल अंसारी ने राम मंदिर में हिरासत में लिए गए कश्मीरी युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की

इकबाल अंसारी ने राम मंदिर में हिरासत में लिए गए कश्मीरी युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की


अयोध्या, 11 जनवरी। अयोध्या में विवादित ढांचे के मामले में पूर्व वादी रहे इकबाल अंसारी ने राम मंदिर परिसर से हिरासत में लिए गए कश्मीरी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाए कि मंदिर में प्रार्थना में कोई भी गड़बड़ी या दखलअंदाजी गैर-कानूनी है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या एक धार्मिक शहर है, सभी धर्मों के लोगों के लिए आस्था की जगह है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी यहां भाईचारे के साथ रहते हैं। सभी के पास अपने-अपने धर्मों के अनुसार पूजा स्थल हैं। राम मंदिर बन गया है और मुसलमानों समेत पूरे देश के लोगों ने मंदिर का सम्मान किया है।

उन्होंने आगे कहा, "कश्मीरी युवक यहां कैसे और कहां से आया? इसको नमाज पढ़ने की जरूरत राम मंदिर में क्यों पड़ी? असल में ऐसे लोग देश के माहौल को खराब करने के लिए आए हैं। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने भी राम मंदिर में कश्मीर मुस्लिम के पकड़े जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "पूजा और आस्था के इस केंद्र से ऐसी खबरें (कथित तौर पर नमाज पढ़ने की कोशिश) आना बहुत निंदनीय और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।"

उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि स्थानीय शासन प्रशासन और राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं कभी न हों।

बता दें कि शनिवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर के परिसर से एक शख्स को हिरासत में लिया गया। संदिग्ध की पहचान अहमद शेख (50) के रूप में हुई। बताया गया कि वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का रहने वाला है। वह गेट डी1 से मंदिर में घुसा था। वह राम मंदिर परिसर में सीता रसोई इलाके के पास बैठा, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत देख लिया और बाद में हिरासत में ले लिया।

स्थानीय पुलिस और खुफिया अधिकारी फिलहाल इस भड़काऊ घटना की जांच कर रहे हैं और अहमद शेख के काम के पीछे के असली कारण या इरादे के बारे में पूछताछ की जा रही है।
 
इकबाल अंसारी जी की बात से पूरी तरह सहमत हूँ। अयोध्या हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल रही है। जब पूरा देश और सभी समुदायों के लोग मंदिर का सम्मान कर रहे हैं, तो ऐसी संदिग्ध हरकतें सिर्फ आपसी भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश लगती हैं। प्रशासन को इस मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
931
Messages
1,009
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top