मुंबई, 12 जनवरी। आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा नेता संगम लाल गुप्ता ने दावा किया है कि बीएमसी का मेयर महायुति का होगा।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बीएमसी में लंबे समय से भ्रष्टाचार का अंबार लगा है, जिसे मुंबई की जनता ने करीब से देखा है। इसी वजह से ठाकरे परिवार से जनता का विश्वास खत्म हो चुका है और अब बदलाव का समय आ गया है।
संगम लाल गुप्ता ने मुंबई की विविधता का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश की आर्थिक राजधानी है, जहां देश के हर राज्य के लोग रहते हैं और रोजी-रोटी के लिए अपना व्यवसाय करते हैं। उन्होंने कहा, “अगर हमारा जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ है और उत्तर प्रदेश हमारी मां है, तो मुंबई हमारी मौसी है। यहां हर वर्ग और हर समाज के लोग मिल-जुलकर रहते हैं।”
उन्होंने भाजपा और महायुति सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि अटल सेतु का निर्माण, कोस्टल रोड की शुरुआत और उसे पूरा करने का कार्य, साथ ही मुंबई को चारों ओर से मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने का काम महायुति सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं।
उन्होंने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में आरपीआई के साथ गठबंधन वाली सरकार मुंबई और महाराष्ट्र को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है। संगम लाल गुप्ता ने यह भी कहा कि तीसरा इंजन जुड़ने के बाद विकास की रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है और इस बार महानगरपालिका में भाजपा-महायुति का मेयर बनेगा।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा उत्तर भारतीयों को लेकर दिए गए कथित डराने-धमकाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संगम लाल गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हर व्यक्ति को अपनी राष्ट्रभाषा से प्रेम है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का विरोध किया जाता है, उसी कारण संबंधित दलों का पतन हो चुका है।
उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल स्वार्थ की राजनीति करता है, जनता उसे खत्म कर देती है। उनके अनुसार, राज ठाकरे की पार्टी और कांग्रेस दोनों ही इसी वजह से कमजोर हो चुकी हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर कोई पार्टी देश के विकास और समाज के हित की बात करती है, तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी और महायुति सरकार है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बुर्के वाली मेयर संबंधी बयान पर संगम लाल गुप्ता ने कहा कि ओवैसी वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और देश को जोड़ने की राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि ओवैसी को यह भी याद रखना चाहिए कि कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा तीन तलाक बिल वर्षों तक लटकाए रखा था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे पास कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संगम लाल गुप्ता ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होते हैं और इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने से पहले उन्हें अपने व्यवहार और सोच पर विचार करना चाहिए।