पंजाब : कबड्डी टूर्नामेंट में गोलीबारी मामले में बड़ी कार्रवाई, विदेशी हैंडलर के रिश्तेदार सहित दो शूटर गिरफ्तार

पंजाब : कबड्डी टूर्नामेंट में गोलीबारी मामले में बड़ी कार्रवाई, विदेशी हैंडलर के रिश्तेदार सहित दो शूटर गिरफ्तार


चंडीगढ़, 12 जनवरी। पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने कबड्डी प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो मुख्य शूटर शामिल हैं।

यह गिरफ्तारी पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में चले इंटेलिजेंस-आधारित बहु-राज्यीय ऑपरेशन के बाद हुई। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृतसर निवासी करण पाठक उर्फ करण डिफॉल्टर, लुधियाना के बरहेवाल निवासी तरनदीप सिंह और तरनतारन के उपला निवासी आकाशदीप के रूप में हुई है। करण और तरनदीप मुख्य शूटर बताए जा रहे हैं, जबकि आकाशदीप विदेश में बैठे हैंडलर अमर खबे राजपूता का करीबी रिश्तेदार है, जिसने शूटरों को पनाह और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया। गिरफ्तारी में सिक्किम पुलिस, मुंबई पुलिस, पश्चिम बंगाल एसटीएफ, केंद्रीय एजेंसियों और हावड़ा स्थानीय पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों को पंजाब लाया जा रहा है और आगे की पूछताछ जारी है। मामले का पूरा खुलासा करने के लिए बाकी साथियों की तलाश और गिरफ्तारी के प्रयास तेज हैं। डीआईजी एजीटीएफ गुरमीत सिंह चौहान ने ऑपरेशन की डिटेल्स साझा करते हुए कहा कि हत्या के बाद एजीटीएफ ने तुरंत जांच शुरू की, क्योंकि संगठित अपराध, गैंगवार और विदेशी हैंडलर्स के शामिल होने के स्पष्ट संकेत थे। बड़े पैमाने पर सीसीटीवी फुटेज एनालिसिस से अपराध से पहले और बाद की हरकतें रीक्रिएट की गईं, इस्तेमाल वाहनों की पहचान हुई और पानीपत टोल तक भागने का रूट ट्रेस किया गया।

आरोपियों के डिजिटल फुटप्रिंट्स का पीछा करते हुए टीम मुंबई, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, सिक्किम, गंगटोक और कोलकाता पहुंची। डीएसपी राजन परमिंदर के नेतृत्व वाली टीम ने कोलकाता एसटीएफ की मदद से हावड़ा से उन्हें दबोचा। दोनों शूटरों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है और जांच जारी है।

पीड़ित राणा बालाचौरिया की हत्या 15 दिसंबर 2025 को सास नगर के सोहाना में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। हमलावरों ने सेल्फी के बहाने पास आकर गोलीबारी की। अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पहले ऐशदीप सिंह और दविंदर शामिल हैं। एक आरोपी, हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू को दिसंबर में मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
 
Similar content Most view View more

Forum statistics

Threads
1,172
Messages
1,253
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top