जम गया गुलमर्ग का द्रंग झरना, मनमोहक नजारे को देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़

जम गया गुलमर्ग का द्रंग झरना, मनमोहक नजारे को देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़


गुलमर्ग, 12 जनवरी। जनवरी की शुरुआत से ही जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सर्दी बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है, लेकिन हाड़ कपा देने वाली सर्दी में भी पर्यटकों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग में पर्यटक सुंदर वादियों का मजा ले रहे हैं। इसी बीच बारामूला जिले के उत्तरी भाग में द्रंग झरना तापमान गिरने की वजह से जम गया है और इस मनमोहन दृश्य को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई।

बारामूला जिले के उत्तरी भाग में मौजूद द्रंग झरना पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट है। हर साल पर्यटक जनवरी के महीने में बर्फ से जमे झरने को देखने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं। बारामूला में काफी समय से भारी बर्फबारी हो रही है और झरनों से लेकर नदियां तक जम चुकी हैं। पहाड़ की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी हैं और ये दिल को मोह लेने वाला प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को लुभा रहा है।

द्रंग झरने पर सोमवार को भारी भीड़ देखी गई। पर्यटक जम हुए झरने के साथ सेल्फी ले रहे हैं और बर्फबारी में खेल भी रहे हैं। आईएएनएस से खास बातचीत में एक महिला पर्यटक पूनम ने बताया कि बर्फबारी के बाद का नजारा बहुत अच्छा हो गया है और फोटो लेकर वीडियो भी प्राकृतिक नजारों के बीच काफी अच्छी आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे और सपोर्टिव हैं और किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

एक अन्य पर्यटक ने कहा कि मैं देश के कई इलाकों में घूमता हूं और कई तरह के झरने देखे हैं, लेकिन ऐसा जमा हुआ और अनोखा झरना पहली बार देखा है। जहां के लोगों का बर्ताव और कल्चर बहुत अलग और अनोखा है, लगता ही नहीं है कि हम लोग घर से दूर आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि कश्मीर बहुत खूबसूरत है और अगर कहीं घूमने का मन है तो कश्मीर जरूर आएं।

महाराष्ट्र से आए पर्यटक ने बताया कि वे काफी समय से कश्मीर आने का प्लान कर रहे थे लेकिन बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। आसमान से गिरती बर्फ को देखना मन को सुकून देने वाला दृश्य होता है। सभी को एक बार कश्मीर का दौरा जरूर करना चाहिए।
 

Forum statistics

Threads
1,114
Messages
1,192
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top