फ्रस्ट्रेशन में हैं कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर: गुलाम अली खटाना

फ्रस्ट्रेशन में हैं कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर: गुलाम अली खटाना


नई दिल्ली, 12 जनवरी। भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान के साथ बातचीत करने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वे फ्रस्ट्रेशन में हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है यह जारी है जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं होता।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकवाद को खत्म करने का काम किया है, और यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक आखिरी आतंकवादी को मार नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने दुश्मन देश को कड़ा सबक दिया है।

अय्यर के हिन्दुत्व को लेकर दिए बयान पर भाजपा सांसद ने कहा, "मैंने उनका बयान सुना नहीं है, लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि जिस तरह से लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है, उससे वे फ्रस्ट्रेशन में हैं।" गुलाम अली खटाना ने कहा कि हमें ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए जिससे बड़ी कम्युनिटी के जज्बातों को ठेस पहुंचे।

भाजपा सांसद ने ओवैसी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस हो, एनसीपी हो, शिवसेना हो, शिवसेना (यूबीटी) हो या भाजपा, इनमें से किसी को भी ये पसंद नहीं है कि अल्पसंख्यक समाज के मुसलमानों का नेतृत्व पैदा हो जाए। भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि मैं दूसरी पार्टी के बारे में नहीं कह सकता हैं। मैं भाजपा से हूं और यहां पर जो भी है, काम करता है, उसे मौके दिए जाते हैं।

केरल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि केरल के लोग लेफ्ट और कांग्रेस से परेशान हैं। वहां की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी कांग्रेस ने आजादी के बाद यूं ही छोड़ दिया था।

राज ठाकरे के बयान पर उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया है और खुद को मेन स्ट्रीम में रखने के लिए ऐसे बयान देते हैं।
 

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,249
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top