लंबे समय से ममता बनर्जी का चुनाव कैंपेन मैनेज कर रही है आई-पैक : उदित राज

लंबे समय से ममता बनर्जी का चुनाव कैंपेन मैनेज कर रही है आई-पैक : उदित राज


मुंबई, 11 जनवरी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनी 'आई-पैक' के प्रमुख प्रतीक जैन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से सियासत गर्म है। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आई-पैक लंबे समय से ममता बनर्जी का चुनाव कैंपेन मैनेज कर रही है। वहां का सारा डेटा और अंदर की जानकारी ममता बनर्जी और उनकी टीम की है। यह प्राइवेट है। क्या वे सब्जियां बेच रहे हैं या किराने की दुकान चला रहे हैं? नहीं। आई-पैक सिर्फ टीएमसी का काम कर रहा है। वे वहां सिर्फ टीएमसी का डेटा चुराने और परेशानी खड़ी करने गए थे।"

उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के केरल पर दिए हालिया बयान पर निशाना साधा। उदित राज ने अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, "उनकी जिंदगी झूठ और नफरत पर बनी है। केरल शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बहुत आगे है। यह कुछ इंडेक्स में कई देशों से भी बेहतर प्रदर्शन करता है। अगर भाजपा वहां सत्ता में आती है, तो केरल उत्तर प्रदेश या गुजरात जैसा राज्य बन सकता है।"

उदित राज ने कहा, "वे जिस गुजरात मॉडल को बढ़ावा देते हैं, वह शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में फेल हो गया है, और अगर इसे केरल में लागू किया गया, तो यह राज्य ने जो तरक्की हासिल की है, उसे नुकसान पहुंचाएगा।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "वे हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेले बिना सफल नहीं हो सकते। वे अच्छी शिक्षा नहीं दे सकते। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका। विदेश से काला धन भी नहीं आ सकता।"

उन्होंने कहा, "केदारनाथ में 200 किलोग्राम से ज्यादा सोना शामिल था, फिर भी जांच क्यों नहीं हो रही है? उत्तराखंड में मंदिर के पास करीब 220 किलोग्राम सोना था, फिर भी कोई जांच की मांग नहीं कर रहा है। क्योंकि चोरी उनके राज्य में हुई है, इसलिए वे कहेंगे कि यहां की सरकार उनकी सरकार से बेहतर है।"
 

Forum statistics

Threads
934
Messages
1,012
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top