अमेरिका ने समय पर एक्शन नहीं लिया होता, तो चीन या रूस वेनेजुएला के ऊर्जा संसाधनों पर कब्जा कर लेते : ट्रंप

अमेरिका ने समय पर एक्शन नहीं लिया होता, तो चीन या रूस वेनेजुएला के ऊर्जा संसाधनों पर कब्जा कर लेते : ट्रंप


वाशिंगटन, 10 जनवरी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की अगुवाई में वेनेजुएला के तेल क्षेत्र को फिर से खड़ा करने की कोशिश इसलिए की जा रही है, ताकि चीन और रूस इस क्षेत्र में अपना प्रभाव न बढ़ा सकें।

व्हाइट हाउस में अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय तेल कंपनियों के प्रमुखों के साथ बात करते हुए व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका ने समय पर कदम नहीं उठाया होता, तो चीन या रूस वेनेजुएला के ऊर्जा संसाधनों पर जल्दी कब्जा कर लेते।

उन्होंने कहा, "अगर हमने यह कदम नहीं उठाया होता, तो वहां चीन या रूस पहुंच चुके होते।"

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका चीन और दूसरे देशों को तेल बेचने के लिए तैयार रहेगा, लेकिन वेनेजुएला में तेल उत्पादन पर नियंत्रण अमेरिका के हितों के अनुसार ही होना चाहिए।

ट्रंप ने कहा, "हम अमेरिका में बिजनेस के लिए तैयार हैं और हम वेनेजुएला में भी बिजनेस के लिए तैयार हैं।"

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि पिछली सरकार के समय वेनेजुएला दुश्मन ताकतों का अड्डा बन गया था। उन्होंने कहा, "अमेरिका की सुरक्षा और राष्ट्रीय हित के लिए यह ठीक नहीं था कि उसके ही क्षेत्र में कोई देश एक ऐसे व्यक्ति के नियंत्रण में हो, जिस पर मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप हों।"

ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने कहा कि वेनेजुएला की गिरावट का असर उसकी सीमाओं से बाहर तक पड़ा है। उनके अनुसार, वहां फैला भ्रष्टाचार और आर्थिक पतन वेनेजुएला के लोगों के लिए एक बड़ा संकट बन गया।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सैन्य एक्शन से बिना लंबा युद्ध किए दबाव बनाया गया। उन्होंने बताया कि सेना की ताकत का इस्तेमाल गोलियां चलाने के लिए नहीं, बल्कि वेनेजुएला के तेल की आपूर्ति को रोकने के लिए किया गया।

उन्होंने कहा कि यह रणनीति वैसी ही है, जैसी अमेरिका दूसरे महत्वपूर्ण इलाकों में चीन और रूस के प्रभाव को रोकने के लिए अपनाता है। ट्रंप ने साफ कहा, "हम रूस या चीन को वेनेजुएला पर कब्जा नहीं करने देंगे।"

अमेरिका के लिए लैटिन अमेरिका हमेशा से रणनीतिक रूप से अहम रहा है। यहां ऊर्जा सुरक्षा और वैश्विक राजनीति की प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग सरकारों ने अपनी नीतियां बनाई हैं।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
934
Messages
1,012
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top