म्यांमार में आम चुनाव का दूसरा दौर शुरू

म्यांमार में आम चुनाव का दूसरा दौर शुरू


बीजिंग, 11 जनवरी। स्थानीय समय के अनुसार, 11 जनवरी की सुबह 6:00 बजे, म्यांमार ने अपने बहुदलीय लोकतांत्रिक चुनाव का दूसरा दौर शुरू किया।

म्यांमार के संघीय चुनाव आयोग ने बताया कि आम चुनाव तीन दौर में बंटा हुआ है। वोटिंग का पहला दौर 28 दिसंबर, 2025 को 102 टाउनशिप में हुआ था। दूसरा दौर 100 टाउनशिप में होगा और तीसरा दौर 25 जनवरी को 63 टाउनशिप में होगा।

संघीय चुनाव आयोग के मुताबिक, 57 राजनीतिक पार्टियों के लगभग 5,000 उम्मीदवार प्रतिनिधि सभा (निचला सदन), हाउस ऑफ नेशनलिटीज (उच्च सदन) और संघीय संसद की राज्य और क्षेत्रीय विधानसभाओं में सीटों के लिए मुकाबला करेंगे।

चुनाव में संघीय संसद, राज्य और क्षेत्रीय विधानसभाओं के सदस्य चुने जाएंगे। नई संघीय संसद फिर एक नए प्रेसीडेंट को चुनेगी, जो एक नई संघीय सरकार बनाएगा।

बता दें कि म्यांमार का पिछला आम चुनाव नवंबर 2020 में हुआ था।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
 
म्यांमार में लोकतंत्र की वापसी की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। उम्मीद है कि इस बार चुनी गई सरकार जनहित में काम करेगी और देश को संकटों से उबारने में सफल होगी।
 

Similar threads

Latest Replies

Forum statistics

Threads
1,015
Messages
1,093
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top