मुंबई: बैंकॉक से तस्करी कर लाया गया 44 करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त, गिरोह का भंडाफोड़

मुंबई डीआरआई: बैंकॉक से तस्करी कर लाया गया 44 करोड़ का ड्रग्स जब्त, सोना तस्करी गिरोह का भी भंडाफोड़


मुंबई, 11 जनवरी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 2025 के अंतिम दिनों और जनवरी के पहले सप्ताह में तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। इन कार्रवाइयों में हाइड्रोपोनिक वीड जैसे मादक पदार्थों के साथ-साथ भारी मात्रा में तस्करी का सोना जब्त किया गया है।

डीआरआई ने 8 जनवरी 2006 को हाइड्रोपोनिक वीड से जुड़े कुल तीन मामले दर्ज किए। इन मामलों में कुल 44.059 किलोग्राम संदिग्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) बरामद किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 44.059 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ विभिन्न उड़ानों से बैंकॉक से आए आठ यात्रियों के पास से बरामद किया गया। सभी आरोपियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इसी क्रम में विशिष्ट इंटेलिजेंस के आधार पर 8 जनवरी को ही हाइड्रोपोनिक वीड तस्करी का एक और मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 950 ग्राम संदिग्ध एनडीपीएस बरामद किया गया, जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 0.95 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा, सोने की तस्करी के मामलों में भी डीआरआई ने कड़ा प्रहार किया है। 2 जनवरी को दर्ज एक मामले में एक अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजिट यात्री और एक एयरपोर्ट स्टाफ सदस्य की संलिप्तता सामने आई। इस मामले में 1,300 ग्राम 24 कैरेट सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1.65 करोड़ रुपए है। यह सोना मुंबई ट्रैवल रिटेल प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत एक सेल्स एसोसिएट को सौंपा गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

7 जनवरी को एक अन्य मामले में एक बांग्लादेशी ट्रांजिट यात्री और एक एयरपोर्ट स्टाफ सदस्य की मिलीभगत उजागर हुई। इस कार्रवाई में 1,450 ग्राम 24 कैरेट सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 1.84 करोड़ रुपए है। यह सोना छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डोमेस्टिक डिपार्चर क्षेत्र में कार्यरत एक स्टाफ सदस्य को सौंपा गया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।

डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, इन कार्रवाइयों से अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
967
Messages
1,045
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top