Date:

दिग्गज कम्पनी Google दे रही महिलाओं को 74000 रूपये, जाने कैसे करना है आवेदन

Heading

विश्व की दिग्गज कंपनी Google दे रही है महिलाओं को 74000 रुपये

जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने! तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं को बेहतर करियर बनाने के लिए विश्व की दिग्गज कंपनी Google यह मौका दे रही है. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2021 है. इसके लिए 400 शब्दों का एक आर्टिकल लिखकर देना होगा. जिसमे आपको बताना होगा कि यह स्कॉलरशिप आपको क्यों चाहिए? यह मौका Google कंपनी केवल महिलाओं को दे रही है. इस योजना का नाम Google Scholarship 2021 है. जिसमे 1000 डॉलर यानी 74000 रुपये दिये जाने का प्रावधान है.

किस तरह आवेदन करना है-

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको गूगल की Google ऑफिशियल वेबसाइट यानी सर्च इंजन में Google Scholarship 2021 लिख कर सर्च करना है या फिर आप इस लिंक के जरिये भी इस वेबसाइट पर जा सकते है जिसका लिंक है – https://buildyourfuture.withgoogle.com/

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “स्कॉलरशिप” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Generation Google Scholarship  में Asia Pacific पर क्लिक करना होगा. ये सब करने के बाद Scholarship Details के नीचे Apply Now पर क्लीक करना है. इसके बाद आपको Application Create करना होगा. जैसे ही आप Application Create कर देते है तो फॉर्म ओपेन हो जायेगा
अब आपको इस फॉर्म को बिल्कुल सही-सही भरना है और सभी मांगे गये डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर सबमिट कर देना है. तो इस प्रकार आप विश्व की दिग्गज कम्पनी Google में Google Scholarship 2021 योजना का लाभ ले सकते है.

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2 हज़ार 325 वैकेंसी:10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...