Date:

NLC India Ltd (NLCIL) ने कल यानी 6 फरवरी को 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए ₹250.4 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इसके साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर ₹1.50 डिविडेंड देने का ऐलान किया। वावजूद इसके 7 फरवरी को इस स्टॉक में जोरदार बिकवाली देखने को मिली और शेयर अपना निचला सपोर्ट ₹260 को भी नीचे की ओर तोड़ते हुए ₹256.15 पर बन्द हुआ।

कंपनी ने बताया कि पिछले साल इसी तिमाही में NLC India Ltd को ₹406.7 करोड़ का नुकसान हुआ था।  इसके साथ ही कंपनी का रेवन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹3,679 करोड़ के मुकाबले 14% गिरकर ₹3,164.4 करोड़ हो गया था।

Read Also: How to Earn 2000 Rs Per Day in the Indian Stock Market: Unlocking the Treasure Chest

इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में EBITDA 33.5% बढ़कर ₹904.7 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹1,359.7 करोड़ था।

7 फरवरी को NLC India Ltd का शेयर हुआ धड़ाम।

6 फरवरी को बाज़ार बन्द होने के बाद एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने तिमाही रिजल्ट जारी किया। जबकि अगले दिन यानी 7 फरवरी को स्टॉक गैप-डाउन ओपन हुआ और लगातार लोअर-लो बनाते हुए लगभग 10 फीसदी टूट गया। ध्यान देने वाली बात है कि जहां कई एक्सपर्ट इस शेयर में तेजी की उम्मीद कर रहे थे। उसके विपरीत स्टॉक अपने मजबूत सपोर्ट जो 260 रुपये पर था, उससे भी नीचे आज क्लोजिंग दिया। ऐसे में यह स्टॉक कहां जाकर रुकेगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल तो यह स्टॉक मंदड़ियों के हाथों में ही नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट में निवेश जोखिमो के अधीन है। हम किसी भी शेयर में खरीदारी या बिकवाली की राय नही देते। बाज़ार में निवेश के पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...