नई दिल्ली, 28 जनवरी। 29 जनवरी की तारीख भारतीय सिनेमा और गुजराती रंगमंच के इतिहास में एक भावुक खालीपन की याद दिलाती है। इसी दिन, साल 2021 में अभिनेता, सह-निर्देशक और रंगमंच के मजबूत स्तंभ अरविंद जोशी इस दुनिया से विदा हो गए थे। हालांकि, एक कलाकार कभी वास्तव में विदा नहीं होता, वह अपने किरदारों...