Date:

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है। वर्तमान में इस योजना को जनपद स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जनपदों में सरकार कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होंगा।

[su_pullquote align=”right”]Read Also

भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा कौन है? जिसने तीन राज्यों की सियासत का पारा बढ़ाया.[/su_pullquote]

पढ़े, क्या है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना?

Heading

उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईआईटी, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, सिविल सेवा,राज्य सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग चयनित अभ्यर्थियों को दिया जायेगा।

पढ़े, प्रशिक्षण कौन देंगा?

अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए 500 से अधिक IAS अधिकारी, 450 से अधिक IPS अधिकारी, 300 से अधिक IFS अधिकारी और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ चयनित किये गये हैं। जो सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात कक्षाओं व वर्चूअल माध्यम से प्रशिक्षण देंगे।

पढ़े, कैसे होंगा आवेदन?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगा। आवेदन के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाकर आवेदन करना होंगा। आवेदन 15 मई तक ही स्वीकार होंगे।

जाने, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए कब होंगी परीक्षा तथा कब आएगा परिणाम और कब से कोचिंग सत्र होंगा चालू?
  • प्रवेश पात्रता परीक्षा का आयोजन दिनांक 18, 19, 20, एवं 21 मई 2022 को होंगा।
  • प्रवेश परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक होगा।
  • प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर ही 25 मई तक प्रकाशित कर दिया जाएगा।
  • चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग सत्र का संचालन 10 जून से होगा।
पढ़े, किन-किन प्रतियोगी परीक्षाओ का प्रशिक्षण इस योजना के अन्तर्गत किया जायेगा?

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं, उ0प्र0 लोक सेवा आयोग/अधीनस्थ सेवा चयन आयोग/अन्य भर्ती बोर्ड/संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं आदि, एन0टी0ए0 आयोजित जे0ई0ई0 (मेन्स) एवं नीट की परीक्षाएं । एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, अन्य सैन्य सेवायें, अर्द्धसैनिक/केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती सम्बन्धी, PO/S.S.C/B.Ed/T.E.T. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं आदि, संघ लोक सेवा आयोग/उत्तर प्रदेष लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं एवं साक्षात्कार। और अधिक जानकारी और ऑनलाइन के लिए यहां क्लिक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...