Date:

LIC Jeevan Mnagal Policy Plan in Hindi: LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक बेहद ख़ास पालिसी लांच किया है जिसका नाम जीवन मंगल पालिसी (Jeevan Mnagal Policy) है.

Heading

LIC Jeevan Mnagal Policy में आप केवल 60 रुपयें मंथली प्रीमियम पर ही सुरक्षा की पूरी गारंटी ले सकते है. एलआईसी की इस नई जीवन मंगल योजना में प्रोटेक्शन प्लान (Protection Plan) है जिसमे मौच्योरिती पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है.

LIC Jeevan Mnagal Policy Plan in Hindi | जीवन मंगल योजना में क्या है खास? आइये जानते है.

  • जीवन मंगल पालिसी का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि इसमें एक्सीडेंटल कवर भी उपलब्ध है.
  • LIC Jeevan Mnagal Policy Plan में आप सालाना, छमाही, तिमाही, मंथली, 15 दिन में या एक सप्ताह में भी प्रीमियम जमा कर सकते है.
  • इस पालिसी का न्यूनतम सम एश्योर्ड यानी कम से कम बीमा धन 10,000 रुपयें और अधिकतम सम एश्योर्ड 50,000 रुपयें है.
  • जीवन मंगल प्लान को लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए.
  • इस पालिसी को आप रेगुलर प्रीमियम प्लान के तहत भी ले सकते है. जिसमे आप सालाना, छमाही, तिमाही, मंथली, 15 दिन में या एक सप्ताह में प्रीमियम जमा कर सकते है. इसके अलावा आप जीवन मंगल पालिसी को सिंगल प्लान के रूप में भी ले सकते है. सिंगल प्लान लेने पर आप को केवल एक बार प्रीमियम जमा करना होंगा.
  • LIC Jeevan Mnagal Policy को अगर आप रेगुलर प्लान के लिए लेते है तो इसका पालिसी टर्म 10 से 15 वर्ष का होंगा.
  • वही अगर आप जीवन मंगल प्लान को सिंगल प्रीमियम के तहत लेते है तो इसका टर्म 5 से 10 वर्ष का होंगा.
  • New LIC Jeevan Mnagal Policy Plan में निवेश करने पर आपको Income Tax में धारा 80c के तहत छूट भी मिलेंगी.
  • वही जब पालिसी की मैच्योरिटी होंगी तो भी आप को किसी तरह का टैक्स नहीं देना होंगा. यह पूरी तरह कर मुक्त होंगा.
  • LIC की Jeevan Mnagal Policy माइक्रो प्लान के तहत आती है. बता दे, LIC इस समय तीन तरह के माइक्रो इन्सुरेंस प्लान चला रही है है जिसमे Jeevan Mnagal Policy के साथ ही भाग्या लक्ष्मी प्लान और माइक्रो बचत प्लान शामिल है.

What is LIC Jeevan Mnagal Policy Plan?

LIC’s New Jeevan Mangal is a protection plan with return of premiums on maturity, where you may pay the premiums either in lump sum or regularly over the term of the policy. This plan has an in-built Accident Benefit which provides for double risk cover in case of accidental death.

LIC’s Micro Insurance Plans are not plans but opportunities that knock on your door once in a lifetime. These plans are a perfect blend of insurance, investment and a lifetime of happiness. LIC’s Micro Insurance Plan are Jeevan Mnagal Policy, Bhagya Lakshmi Policy and Micro Bachat Plan.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...