Date:

Deoria News: यूपी के देवरिया जनपद में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले चुकें अपात्र किसानों ने 50 लाख रुपयें की धनराशी वापस कर दिया है. बता दे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शुरूआती जांच में 2022 अपात्र किसानों से विभाग ने 50 लाख रुपयें की धनराशी वसूल की है. जानकारी के लिए बता दे, देवरिया जनपद में कुल 50,8,843 किसानों का पंजीयन पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुआ है.

पढ़े, अपात्र किसानों से क्यों हो रही वसूली?

Deoria News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लियें अपात्र किसानों ने 50 लाख रुपयें किये वापस.

मालुम हो कि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई. जहां इस योजना में पंजीकृत किसानों को हर साल 6000 रुपयें की धनराशी तीन किस्तों में देने का ऐलान केंद्र की मोदी सरकार ने किया. लेकिन कुछ ऐसे किसानों ने भी अपना पंजीयन करा लिया जो पेंशनभोगी या आयकर दाता थे.

Read Also शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना शिक्षक को पड़ा भारी |

इसके साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए एक ही परिवार पति और पत्नी दोनों ने पंजीयन करा लिया. ऐसे किसानों को विभाग ने अपात्र घोषित करते हुए उन्हें दी गई धनराशी वापस करने के लिए दबाब डाला. जहां किसानों ने अभी तक विभाग को 50 लाख रुपयें की धनराशी वापस कर दिया.

Read Also ITR Filling Deadline : What happens if you miss the ITR filing deadline of July 31, 2022

Deoria News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लियें अपात्र किसानों ने 50 लाख रुपयें किये वापस.विभागीय अधिकारीयों का कहना है कि अभी यह आकड़ा बहुत कम है एक राशन कार्ड में एक व्यक्ति ही किसान सम्मान निधि का लाभ ले सकता है. लेकिन देखने में आ रहा है एक राशन कार्ड में एक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले रहे है. ऐसे अपात्र किसानों को चिन्हित कर उनसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना द्वारा दी गई धनराशी रिकवर की जायेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

Must Read

शेयर मार्केट में P/E रेश्यो का महत्व |

शेयर मार्केट में निवेश करते समय, P/E रेश्यो एक...

Coal India Short Term Target ₹480

शुक्रवार 1 मार्च व स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में डीलर...

Block Deal Stock List: कोटक बैंक समेत इन 9 स्टॉक में हुई ब्लॉक डील।

Block Deal Stock List: गुरुवार को 29 फरवरी मंथली...