Gorakhpur News ,30 मार्च 2025; गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव में शनिवार रात में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात एक भीषण हत्या कांड हुआ, जिसमें एक मां और उसकी 10 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना शिवपुर चकदहा गांव में रात करीब 2 बजे घटी, जब हमलावरों ने घर में घुसकर सोती हुई महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर हमला किया।
क्या हुआ था?
मिली सूचना के अनुसार, शिवपुर चकदहा गांव की मृतका पूनम (35) अपनी छोटी बेटी अनुष्का (10) के साथ घर के अंदर बरामदे में सो रही थी, जबकि बड़ी बेटी खुशबू (18) बगल के कमरे में थी। हमलावरों ने पीछे से घर में घुसकर दरवाजा तोड़ा और धारदार हथियार से पूनम व अनुष्का पर जानलेवा हमला किया। खुशबू ने शोर सुनकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और जोर-जोर से चिल्लाकर गांव वालों को सचेत किया। ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले।
पीड़ित परिवार की दर्दनाक कहानी
चौरी चौरा पुलिस का कहना है कि, शिवपुर चकदहा गांव की रहने वाली पूनम के पति रवींद्र निषाद की पहले ही मौत हो चुकी थी। वह अपनी दो बेटियों खुशबू और अनुष्का के साथ गांव के बाहरी इलाके में रहती थी। घटना के बाद अनुष्का को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस की जांच और संदिग्ध
पुलिस के अनुसार, गांव के एक 30 वर्षीय युवक से पूनम का पैसे और रिश्ते को लेकर विवाद था। कुछ महीने पहले उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। पुलिस उस युवक समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स व सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है।
घटनास्थल का मंजर
ससुर रामजी ने बताया, “जब मैं पहुंचा, तो पूरा कमरा खून से लाल था। बिस्तर पर सोते समय दोनों को मारा गया। खुशबू ने दरवाजा बंद कर लिया, नहीं तो वह भी नहीं बचती।”
ससुर ने खोला राज
ससुर रामजी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उसके बेटे की मौत के बाद बहू पूनम का गांव के एक व्यक्ति से अफेयर हो गया था। पैसे के लेन-देन में पूनम का युवक से 4 महीने पहले झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मृतका ने थाने में तहरीर दी थी।
एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और छापेमारी जारी है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Read Also गोरखपुर में एक दिन में दो शादियाँ: प्रेमिका को धोखा, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार|
शिवपुर चकदहा गांव में दोहरे हत्याकांड से सहमे लोग, इंसाफ की उठी मांग।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में हुए इस दोहरे हत्याकांड के बाद गोरखपुर की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल पूर्वांचल के गोरखपुर में दिन प्रतिदिन अपराध कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।
शिवपुर चकदहा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर के लोकसभा सांसद राम भुआल निषाद मृतका के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना वक्त करने गए हुए थे। तभी भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता उन्हें देखकर भड़क गए और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद सासंद रामभुआल निषाद वहां से चले गए।
मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद ने कहा कि वह पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। लेकिन भाजपा के नेता और सरकारी तंत्र ने उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया।
राम भुआल ने आगे कहा कि, गोरखपुर अपराध की राजधानी बन चुका है। स्थिति इतनी बदतर हैं कि अपराध छुपाने के लिए विपक्ष को मौके पर जाने से रोका जा रहा है।
सपा सांसद का कहना है कि शिवपुर चकदहा गांव में हुए इस दोहरे मर्डर से गोरखपुर में सनसनी फैल चुकी है। पुलिस जल्द हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है, लेकिन परिवार को इंसाफ मिले, यह सवाल अभी बना हुआ है, क्योंकि परिवार से मिलकर शोक संवेदना देने के अलावा मै पीड़िता परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग करने वहां गया हुआ था। लेकिन भाजपा और प्रदेश की सरकारी मशीनरी मुझे ऐसा करने से रोक दी।
वहां चौरी चौरा पुलिस का दावा है कि कई लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
[…] Read Also Gorakhpur Breaking News: मां और 10 साल की बेटी की निर्मम… […]