बरेली न्यूज़: पति को छोड़ प्रेमी से शादी की, अब ससुराल से निकाली गई
उत्तर प्रदेश, बरेली : यूपी के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर के गांव पुरनापुर में प्रेम-प्रसंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी से शादी की, लेकिन अब वही प्रेमी और उसके परिवार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और धमकी देने का आरोप लगाया है।
जाने क्या है बरेली का यह अनोखा मामला?
पुरनापुर निवासी संगीता की शादी 2021 में छोटी विहार के धर्मपाल से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही गांव के रंजीत से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। रंजीत ने उसे तलाक लेने का दबाव डाला और संगीता ने अपने पहले पति को छोड़ दिया। इसके बाद रंजीत उसे लेकर बरेली आ गया, जहां दोनों तीन साल तक किराए के मकान में साथ रहे। बाद में दोनों ने शादी कर ली।
जब संगीता ने रंजीत से अपने ससुराल चलने की बात कही, तो वह उसे घर ले गया। लेकिन वहां ससुराल वालों ने उसे तरह-तरह की मांगों के जाल में फंसा लिया। पति रंजीत ने खुद पांच लाख रुपये की मांग की। जब संगीता ने यह रकम देने से मना कर दिया, तो उसकी सास विमला देवी, ननद नीलम व प्रेमलता, ननदोई लोकेश, चचिया ससुर राजेश और जेठ बबलू ने उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया।
मौत की धमकी और रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने और शव फेंक देने की धमकी दी गई। इस घटना से संगीता को अपने पहले पति को छोड़ने का पछतावा हुआ। इसके बाद उसने थाना बिथरी पहुंचकर अपने पति रंजीत समेत ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read Also Gorakhpur Breaking News: मां और 10 साल की बेटी की निर्मम हत्या, बड़ी बेटी ने शोर मचाकर बचाई जान
क्या होगा आगे?
पुलिस के अनुसार, संगीता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।