यशराज फिल्म्स ने ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट बदली, अब 30 जनवरी को देख सकेंगे आप

यशराज फिल्म्स ने ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट बदली, अब 30 जनवरी को देख सकेंगे आप


मुंबई, 10 जनवरी। यशराज फिल्म्स ने 10 जनवरी को अपनी आगामी फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट को बदलते हुए अब 30 जनवरी करने की घोषणा की है। पहले यह फिल्म बाद की तारीख पर रिलीज़ होने वाली थी।

फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ शिवानी की अच्छाई और बुराई के बीच एक खून-खराबे और हिंसक टकराव को दिखाएगी, जिसमें वह देश की सैकड़ों लापता लड़कियों को बचाने के लिए समय के खिलाफ एक असाधारण मिशन पर निकलती है।

उल्लेखनीय है कि ‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी महिला प्रधान एकल फ्रेंचाइज़ मानी जाती है, जिसे पिछले 10 वर्षों से दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिलती रही है। यह भारत की एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फ्रेंचाइज़ भी है।

फ्रेंचाइज़ की तीसरी पार्ट में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो न्याय के लिए पूरी निष्ठा से लड़ती हैं।

‘मर्दानी’ का पहला भाग वर्ष 2014 में रिलीज़ हुआ था, जिसने शादी के बाद रानी मुखर्जी की बड़े पर्दे पर वापसी को चिह्नित किया था।

रानी मुखर्जी पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि यह फिल्म एक ‘डार्क, डेडली और ब्रूटल’ एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर होगी, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस और दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।

‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है, जबकि इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। जहां ‘मर्दानी’ (पहली फिल्म) में मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को दिखाया गया था, वहीं ‘मर्दानी 2’ में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त सीरियल रेपिस्ट की खौफनाक सोच को उजागर किया गया था, जो सिस्टम को चुनौती देता है। ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई को सामने लाते हुए इस फ्रेंचाइज़ की दमदार और मुद्दा-आधारित कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ाएगी।
 

Forum statistics

Threads
1,019
Messages
1,097
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top