दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली ने उत्तर कोरिया में कथित ड्रोन घुसपैठ की त्वरित जांच का दिया आदेश

South Korea On North Korea Drone Claim


सोल, 10 जनवरी। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने शनिवार को उत्तर कोरिया में कथित ड्रोन घुसपैठ की त्वरित जांच के आदेश दिए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोप सही साबित हुए तो यह कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला गंभीर अपराध होगा।

उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि दक्षिण कोरिया ने सितंबर 2025 और जनवरी 2026 की शुरुआत में उसके हवाई क्षेत्र में ड्रोन भेजकर उसकी संप्रभुता का उल्लंघन किया, लेकिन सोल के रक्षा मंत्रालय ने प्योंगयांग के इन आरोपों को खारिज कर दिया।

राष्ट्रपति ली ने कहा कि यदि ड्रोन किसी निजी व्यक्ति या समूह द्वारा संचालित किए गए थे, तो भी यह गंभीर अपराध माना जाएगा, और उन्होंने सेना तथा पुलिस को तेजी से जांच करने का निर्देश दिया।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने 4 जनवरी को एक ड्रोन गिराने का दावा किया था। प्योंगयांग का कहना था कि ये दक्षिण कोरिया का था, और इसे जासूसी के मकसद से हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करार दिया था।

केसीएनए ने ये 27 सितंबर को भी पाजू शहर में एक ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था। प्योंगयांग ने कथित ड्रोन मलबे की तस्वीरें भी जारी की थीं और इसके लिए सोल को जिम्मेदार ठहराया था।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री अहन ग्यू-बैक ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा जारी की गई ड्रोन की तस्वीरें दक्षिण कोरियाई सेना द्वारा संचालित मॉडल से मेल नहीं खातीं, और उन्होंने आरोपों को "पूरी तरह से निराधार" बताया था।

ली प्रशासन, जो जून 2025 में सत्ता में आया, उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधारने की कोशिश कर रहा है, हालांकि प्योंगयांग ने इन प्रयासों को ठुकरा दिया है। उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी कि दक्षिण कोरिया को तनाव बढ़ाने की कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह घटना कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव को और बढ़ा सकती है, जहां पहले से ही पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल के कार्यकाल में ड्रोन घुसपैठ से जुड़े मामलों की जांच चल रही है।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
950
Messages
1,028
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top